भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को समन किया. दो जवानों के शवों के साथ बर्बरता करने के मुद्दे पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए यह मांग रखी है कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर जल्द कड़ा एक्शन ले.
विदेश मंत्रालय के सचिव गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल समन के सामने शहीद जवानों का मुद्दा उठाया गया है, साथ ही उनके शव के साथ बर्बरता का मुद्दा भी उठाया गया है.
विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह साफ है कि यह हमला पाकिस्तानी पोस्ट की देखरेख में हुआ है, यह साफ है कि भारतीय जवानों को मारने वाले लोग एलओसी के उस पार गये हैं.
Foreign Secretary summons Pak HC, conveys India's outrage, demands action against Pak soldiers and commanders responsible pic.twitter.com/lKaRzIlhKb
— Gopal Baglay (@MEAIndia) May 3, 2017
Delhi: Pakistan's High Commissioner to India Abdul Basit reaches MEA pic.twitter.com/Ca9UK85Bp3
— ANI (@ANI_news) May 3, 2017
आपको बता दें कि इससे पहले गृहमंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा पर अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में चल रही है. बैठक में NSA अजीत डोभाल, आईबी चीफ, रॉ चीफ, गृह सचिव समेत गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. बैठक में आंतरिक सुरक्षा के अलावा मौजूदा कश्मीर हालात पर भी चर्चा हो रही है.
राजनाथ से मिले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने मंगलवार सुबह दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. वोहरा ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री से चर्चा की. दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक मीटिंग चली. बताया जा रहा है कि राज्यपाल वोहरा ने सीमा पार से घुसपैठ, अलगाववादियों की गतिविधियों समेत पत्थरबाजी को लेकर गृहमंत्री से चर्चा की.
पीएम से मिले रक्षा मंत्री
वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री अरुण जेटली पाकिस्तान के हमले की जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे. जेटली ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की. इस मीटिंग में जेटली ने पीएम मोदी को एलओसी पर पाकिस्तान के हमले की जानकारी दी. साथ ही भारतीय जवानों से साथ हुई बर्बरता के बारे में बताया.
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के द्वारा भारत के दो जवानों को मारने के बाद उनके शवों के साथ की गई बर्बरता से पूरे देश में गुस्सा है. भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान की दो चौकियों को ध्वस्त किया और पाक के 7 सैनिकों को मार गिराया. पाकिस्तान ने भारत से फायरिंग के सबूत मांगे हैं.