scorecardresearch
 

F-16 पर PAK के झूठ की पाकिस्तानी पत्रकार ने ही खोली पोल

पाकिस्तान ने इन F-16 विमानों को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन से खरीदा है. इस विमान को खरीदने के लिए दोनों देशों के बीच हुए करार के तहत पाकिस्तान ने विमानों का इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ अभियान के लिए कर सकता है. इस शर्त का उल्लंघन करने पर पाकिस्तान को अमेरिकी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
X
F-16 फाइटर प्लेन (फोटो-रायटर्स)
F-16 फाइटर प्लेन (फोटो-रायटर्स)

Advertisement

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपने ही सरकार के झूठ की पोल खोल दी है. पाकिस्तान कहता रहा है कि 27 फरवरी को उसने भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए अमेरिका में बने फाइटर जेट F-16 का इस्तेमाल नहीं किया था. लेकिन पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार तहा सिद्दीकी ने पाक सेना में अपने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इस ऑपरेशन में पाक सेना ने F-16 का इस्तेमाल किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मेरे सूत्र बताते हैं कि भारत के खिलाफ ऑपरेशन में F-16 का इस्तेमाल किया गया था."

शनिवार को तहा सिद्दीकी ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मोहम्मद अम्मार का भी एक ऑडियो क्लिप अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, इसमें मोहम्मद अम्मार बालाकोट पर भारतीय सेना के हमले की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान सरकार को कोस रहा है.

Advertisement

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद भारत ने 12 दिन इतंजार किया. 26 फरवरी को आधी रात के बाद भारत के 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को नेस्तानाबूद कर दिया. इस  हमले में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए.

इस हमले से पाकिस्तान में कोहराम मच गया. पाकिस्तान ने आनन-फानन में अगले ही दिन 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में अपने लड़ाकू विमानों के दस्ते के साथ भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की. भारतीय वायुसेना के अलर्ट फाइटर प्लेन ने पाकिस्तान की साजिश फेल कर दी. PoK में भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों में जोरदार भिडंत हुई. भारत ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया. हालांकि भारत का भी मिग-21 इस हमले में पाकिस्तानी फायरिंग की चपेट में आया. भारत के विंग कमांडर अभिनंदन सुरक्षित वापसी की कोशिश में पाक अधिकृत कश्मीर में चले गए. हालांकि महज 60 घंटे के अंदर पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा.

F-16 पर झूठ क्यों बोल रहा पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान ने इन F-16 विमानों को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन से खरीदा है. इस विमान को खरीदने के लिए दोनों देशों के बीच हुए करार के तहत पाकिस्तान ने विमानों का इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ अभियान के लिए कर सकता है. इस शर्त का उल्लंघन करने पर पाकिस्तान को अमेरिकी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है. अब जब भारत ने F-16 विमान को इस ऑपरेशन में गिरा दिया है तो पाकिस्तान को इस बात की चिंता है कि F-16 के गलत इस्तेमाल पर अमेरिका एक्शन ले सकता है, लिहाजा पाकिस्तान सीधा यह कह रहा है कि इस सैन्य ऑपरेशन में  F-16 का इस्तेमाल किया ही नहीं गया है.

Advertisement

जब मीडिया में इस बावत खबरें आई कि भारत ने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया है तो अमेरिका ने कहा कि वो इस बात की जांच कर रहा है कि क्या पाकिस्तान ने इंडिया के खिलाफ F-16 विमान का इस्तेमाल किया था? रविवार को इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर कहा, "हमें मीडिया में आ रहे ऐसे रिपोर्ट की जानकारी है इस मामले में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, रक्षा सौंदों से जुड़े प्रावधानों के उल्लंघन के मामलों को हम बहुत गंभीरता से लेते हैं."

Advertisement
Advertisement