नेपाल की राजधानी काठमांडू में सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हाथ मिलाया. इतना ही नहीं मोदी ने सुरक्षा घेरा तोड़कर पाकिस्तानी पत्रकारों से भी हाथ मिलाया. मोदी-शरीफ ने मिलाया हाथ, पर कोई औपचारिक बातचीत नहीं
मोदी को पाकिस्तानी पत्रकारों ने घेर लिया और चिल्लाने लगे, 'आप से हाथ मिला सकते हैं?' वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को रोकने की कोशिश की. लेकिन पीएम मोदी ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनसे हाथ मिलाया.
इसके बाद पत्रकारों ने मोदी से पूछा, 'आप कब आ रहे हैं पाकिस्तान?' इस सवाल का जवाब दिए बिना मोदी मुस्कुरा कर वहां से आगे बढ़ गए. इससे पहले सार्क सम्मेलन के संपन्न होने पर मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से काफी देर तक हाथ मिलाया. मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (एमईए) ने सार्क सम्मेलन के संपन्न होने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहली सार्क समिति कामयाब रही.
एमईए प्रवक्ता अकबरुद्दीन ने कहा, 'सार्क सम्मेलन के दौरान माहौल बहुत अच्छा रहा. हम इससे बहुत संतुष्ट हैं. सार्क सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बारे में नहीं है.' उन्होंने कहा, 'भारत पाकिस्तान के साथ सहज और शांतिपूर्ण रिश्ता चाहता है. हम सार्थक बातचीत करने के इच्छुक हैं. अगर यह हाथ मिलाना (मोदी-शरीफ का हाथ मिलाना) सार्थक बातचीत की ओर बढ़ाया गया कदम है तो हम इसका स्वागत करते हैं. लेकिन हम सिर्फ सार्थक बातचीत के पक्षधर हैं.'