scorecardresearch
 

पाकिस्तान दिवस मनाने दिल्ली पहुंचे कश्मीरी अलगाववादी, PAK हाई कमिश्नर से करेंगे मुलाकात

पाकिस्तान दिवस के बहाने कश्मीरी अलगाववादी पाकिस्तान के हाई कमिश्नर से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि हुर्रियत के गिलानी गुट की ओर से कौन अलगाववादी नेता पाकिस्तानी दूतावास के न्योते में शामिल होगा इस पर तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है.

Advertisement
X
मीरवाइज उमर फारूक के प्रतिनिधि
मीरवाइज उमर फारूक के प्रतिनिधि

Advertisement

नई दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास पर पाकिस्तान दिवस मनाने के लिए कश्मीरी अलगाववादी दिल्ली पहुंच चुके हैं. अलगाववादी ग्रुप मीरवाइज उमर फारूक की ओर से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता इंजीनियर हिलाल वार और मुस्तकिद आदिल दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित समारोह में शामिल होंगे.

पाकिस्तान दिवस के बहाने कश्मीरी अलगाववादी पाकिस्तान के हाई कमिश्नर से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि हुर्रियत के गिलानी गुट की ओर से कौन अलगाववादी नेता पाकिस्तानी दूतावास के न्योते में शामिल होगा इस पर तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है.

मीरवाइज उमर फारूक के प्रतिनिधि बनकर आए हिलाल वार से आज तक ने सवाल पूछा कि जहां दोनों देशों के बीच इतनी तनाव की स्थिति है और रोज पाकिस्तान की गोलाबारी में स्थानीय नागरिक और जवान मारे जा रहे हैं, ऐसे में कश्मीरी अलगाववादियों को क्या पाकिस्तान के हाई कमिश्नर से मिलने का एक मौका मिल गया है? इस पर वार ने कहा कि वो खुद को शांति का दूत मानते हैं. चाहे पाकिस्तान हो या चीन हर देश के डिप्लोमेटिक कार्यक्रम में न्योता मिलने पर शरीक होंगे.

Advertisement

उनसे यह भी सवाल पूछा कि पाकिस्तान दिवस के मौके पर तो आए हैं लेकिन कभी भारत के स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे क्यों नहीं आते तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि भारत सरकार उन्हें न्योता नहीं देती. लेकिन इस उन्होंने इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया कि इसी देश में रहने वाले लोगों को देश के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता क्यों चाहिए.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कश्मीरी अलगाववादियों द्वारा पाकिस्तानी हाई कमिश्नर से मुलाकात और आसिया आंद्राबी के जहरीले बयान पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए.  गौरतलब है कि हुर्रियत नेता आसिया अंद्राबी ने भी कश्मीर में पाकिस्तान दिवस मनाया. खबरों के मुताबिक श्रीनगर में एक सभा के दौरान आसिया ने भारत के खिलाफ जहर उगला और उसके समर्थकों ने पाकिस्तान के झंड़े लहराए.

Advertisement
Advertisement