भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच भले ही सियासी सरगर्मी बढ़ी हो, मगर वाराणसी के बेनियाबाग में लगे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में न सिर्फ पाकिस्तान के कपड़े और फैशन की पहचान करा रहे हैं, बल्कि पाकिस्तानी व्यंजन से लोगों का स्वागत भी कर रहे हैं.
अमन और शान्ति का पैगाम
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में लगी प्रदर्शनी न सिर्फ दोनों देशों के बीच मैत्री संबंधों की गवाह बन रही है, बल्कि अमन और शान्ति का पैगाम भी दे रही है. इस प्रदर्शनी में 25 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो कपड़े की दुकान लगा कर वाराणसी के लोगों को पाकिस्तानी लिबास के फैशन का परिचय करा रहे हैं. पाकिस्तान से विशेष तौर पर आए कुक वाराणसी के लोगों को पाकिस्तानी जायके का स्वाद भी चखा रहे हैं.
पड़ोसी मुल्क के कपड़े और व्यंजन
इण्डिया इंटरनेशनल ट्रेड इवेंट आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष बीएस नेगी ने कहा, ' हमने दोनों देशों के बीच प्यार मोहब्बत बढ़ाने का प्रयास किया है.' वाराणसी में लगी इस साप्ताहिक प्रदर्शनी में पड़ोसी मुल्क के कपड़ों, व्यंजन और अन्य चीजों को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. यहां की दुकानों पर सजे पाकिस्तानी सूट न सिर्फ वाराणसी के खरीददारों की पसंद बने हुए हैं, बल्कि वो इसका बखान करते नहीं थक रहे.
बन रहा मधुर संबंधों का गवाह
यहां आने वाला हर खरीददार इस प्रदर्शनी में मौजूद पाकिस्तानी सूट और कपड़ों का कायल हो जा रहा है. NSA स्तर की बातचीत की सफलता भले ही अभी अंधेरे में हो लेकिन वाराणसी की यह प्रदर्शनी न सिर्फ दोनों देशों के बीच की खाई को पाटने का काम कर रही है, बल्कि मधुर संबंधों की गवाह भी बन रही है.