scorecardresearch
 

वेंटिलेटर पर पाकिस्तानी कैदी, हालत नाजुक

जम्मू जेल में अन्य कैदी के साथ झड़प में घायल हुए पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला को पीजीआईएमईआर में वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
सनाउल्लाह
सनाउल्लाह

जम्मू जेल में अन्य कैदी के साथ झड़प में घायल हुए पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला को पीजीआईएमईआर में वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के प्रवक्ता ने कहा कि 52 वर्षीय पाकिस्तानी कैदी बेहोश है. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है और कुल मिलाकर उसकी हालत नाजुक है.

सनाउल्ला को शुक्रवार शाम जम्मू से हवाई एम्बुलेंस से चंडीगढ़ लाया गया था. पीजीआईएमईआर के आईसीयू में कुछ न्यूरोसर्जन और अन्य डॉक्टरों की टीम उसकी देखरेख कर रही है.

इससे पहले एक मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि कैदी के आगे का इलाज उसकी स्थिरता और तंत्रिका संबंधी स्थिति पर निर्भर करेगा.

पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों का एक दल सनाउल्ला को देखने के लिए पीजीआईएमईआर आया. भारत ने बीती रात पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों को घायल कैदी तक राजनयिक पहुंच की अनुमति प्रदान की थी.

अधिकारी पाकिस्तानी कैदी की हालत की लगातार जानकारी रखने के लिए डॉक्टरों के संपर्क में हैं. सनाउल्ला को 1999 में गिरफ्तारी के बाद टाडा कानून के प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया गया था और वह उम्रकैद की सजा काट रहा है.

Advertisement

उस पर हमले के सिलसिले में जेल अधीक्षक रजनी सहगल समेत जेल के दो अधिकारियों को जम्मू कश्मीर सरकार ने निलंबित कर दिया.

Advertisement
Advertisement