पाकिस्तान में पंजाब पुलिस की वेबसाइट को आज एक हैकर ने हैक कर दिया जिसका दावा है कि वह भारत से है.
पंजाब पुलिस की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर हैकर ने कई बार लिख दिया ‘‘आईजीसीओई द्वारा हैक्ड हैकर भारत से.’’ हैकर ने एक तस्वीर के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के नाम एक संदेश में लिखा है ‘‘हा हा हारने वालो भारत के खिलाफ परोक्ष युद्ध बंद करो.’’
हैकिंग का मामला आज शाम प्रकाश में आया. इससे पहले पंजाब पुलिस की वेबसाइट दो बार हैक की जा चुकी है. इससे पहले हैकरों ने इस वेबसाइट पर भारत की पंजाब पुलिस का लोगो लगा दिया था.