सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तान की आदतों में शुमार हो चुका है. लेकिन इस बीच भारत की ओर से दरियादिली दिखाते हुए एक पाकिस्तानी नागरिक को पाक को सही-सलामत मिठाई और कपड़े के साथ वापस भेजा गया है.
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रहने वाले मंगता खान 20 अगस्त को गलती से भारतीय सीमा में दाखिल हो गए थे. मंगता की कहानी जानने के बाद भारतीय सेना ने मंगता को पाकिस्तान को सौंपने का फैसला किया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हॉटलाइन के जरिए संदेश भेजकर पाकिस्तानी मूल के नागरिक की जानकारी दी. भारत की ओर से संदेश में मंगता के सुरक्षित होने की बात भी बताई गई.
इसके अलावा भारत ने मंगता को पाकिस्तानी सेना को सौंपने के लिए फ्लैग मीटिंग करने के लिए भी कहा ताकि मंगता अपने परिवार से जल्द से जल्द मिल सके. यह फ्लैग मीटिंग जम्मू-कश्मीर के कमान अमन सेतु पर शनिवार को हुई. भारतीय सेना ने मंगता को पाकिस्तान को सौंपते वक्त मिठाई और कपड़े भी दिए.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान रेंजर्स के आरएस पुरा सेक्टर में हमले से दो भारतीय नागरिकों की जान चली गई. पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर न सिर्फ भारतीय सेना को, बल्कि आम नागरिकों को भी काफी नुकसान पहुंचा रहा है. लेकिन इन सब के बाद भी भारतीय सेना ने दरियादिली दिखाते हुए अपना नरम चेहरा पाकिस्तान को दिखाया है.