मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान उस वक्त हैरान रह गए जब गुरुवार को उनके हैदराबाद में प्रवेश पर रोक लगा दी गई और राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से ही उन्हें वापस अबू धाबी जाना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, राहत अली नए साल के जश्न पर एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शहर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि सिंगर को वापस भेजे जाने के पीछे तकनीकी वजहें हैं. उन्होंने बताया कि नियमों के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिक सीधे हैदराबाद से देश में प्रवेश नहीं कर सकते.
सिंगर को दी गई वैध रास्ते से प्रवेश की सलाह!
प्रवासियों के लिए बने नियमों के मुताबिक, पाकिस्तान से आने वाला कोई भी नागरिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से ही देश में प्रवेश कर सकता है. इसलिए सिंगर को वापस अबू धाबी जाने के लिए कहा गया और वैध रास्ते से प्रवेश की सलाह दी गई.'
पाकिस्तानी नागरिकों के लिए ये है नियम
नियम यह है कि अगर कोई भी पाकिस्तानी नागरिक निर्धारित चार शहरों के अलावा कहीं और से देश में प्रवेश करता है तो उसका दौरा रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता. इसलिए यह जरूरी है कि वे निर्धारित रूट से ही आएं. पाकिस्तानी नागरिकों के देश में आने और वापस जाने को लेकर बरती जा रही सावधानियों के तहत यह नियम बनाया गया है.
अधिकारियों ने बताई कुछ और वजह
नियमों से इतर अधिकारियों ने कुछ कागजी कमियों का हवाला देते हुए सिंगर को वापस भेजने की वजह बताई है. अधिकारियों ने कहा, 'उनके कागजों में कुछ तकनीकी खामियां थीं, जिनकी वजह से उन्हें उसी फ्लाइट से वापस अबू धाबी भेज दिया गया.'
बदला गया राहत के कार्यक्रम का समय
नियमों और कागजी फेर की वजह से राहत अली के कार्यक्रम का समय शाम आठ बजे से बदल कर रात 11 बजे किया गया. पाकिस्तानी सिंगर ने अबू धाबी से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ी और फिर दिल्ली से हैदराबाद गए.