जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर से एक पाकिस्तानी संदिग्ध जासूस गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए जासूस की पहचान बोध राज के रूप में हुई है. उसपर पाकिस्तान को सुरक्षाबलों की जानकारी देने का आरोप है.
सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किए गए संदिग्ध के पास से 2 मोबाइल फोन, पाकिस्तानी सिम कार्ड्स और मैप बरामद किए हैं. उससे पूछताछ की जा रही है.
वहीं, दूसरी ओर इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन जारी है. रजौरी में पाक सेना ने शुक्रवार की रात सीजफायर तोड़ा है. एलओसी के पास मंजाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग अभी भी जारी है.
Pakistani spy Bodh Raj arrested in Samba sector(J&K), 2 Pak SIM cards and map showing deployment of forces seized
— ANI (@ANI_news) October 22, 2016
सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने कहा कि सेना की खुफिया इकाई से जम्मू जिले के चंगिया गांव के रहने वाले बोध राज नामक व्यक्ति के जासूसी गतिविधियों में शामिल होने अैर सुरक्षा बलों की तैनाती संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर सांबा के रामगढ़ सेक्टर में एक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया, तलाशी अभियान के दौरान राज को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के करीब जेरदा गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में घूमते हुये पाया गया. पुलिस दल की हरकत देखने के बाद उसने वहां से भागने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसका पीछा किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया.