जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हमला करने वाला आतंकी नावेद अब NIA की गिरफ्त में है. आतंकी नावेद ने जांचकर्ताओं की पूछताछ में कुछ अहम खुलासे किए हैं. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के आधार पर आगे जानिए नावेद के ऐसे 10 खुलासे, जो हैं बेहद चौंकाने वाले.
1. नावेद ने कहा कि हमले से
दो महीने पहले तक उसने कश्मीर में रहते हुए खूब मस्ती की
और कश्मीर में खूब घूमा.
2. हमले से ठीक पहले
नावेद और उसके साथी आतंकी ने ड्रग्स का सेवन किया था.
3. नावेद ने खुद
को पांचवीं पास बताया लेकिन उसने अपना जन्मदिन पता
नहीं होने की बात कही. जन्म के साल के बारे में नावेद ने
1996 बताया.
4. नावेद ने जांचकर्ताओं को बताया कि
वो 18 महीने पहले लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था.
5. नावेद ने
अपना घर पाकिस्तान के फैसलाबाद में मोहम्मदाबाद में
खुईवाला के रफीक कॉलोनी में गली नं.- 3 में बताया.
6. नावेद ने बताया कि उसे मुजफ्फराबाद के कैंप में
ट्रेनिंग ली थी. ट्रेनिंग के दौरान को लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर
जफरभाई से मिला था. इस कैंप में नावेद को एके-47 चलाने
की ट्रेनिंग दी गई थी.
7. जांचकर्ताओं को नावेद से ये
भी पता चला कि 2 जून 2015 को बारामूला के पास से चार
आतंकी कश्मीर में दाखिल हुए.
8. नावेद ने बताया कि कश्मीर में रहने के दौरान वो कुछ स्थानीय लोगों के संपर्क में रहा.
9. नावेद ने बताया कि 24 जुलाई से 4 अगस्त तक सभी पाकिस्तानी आतंकवादी कुलगाम में रहे. इन आतंकियों में खुद नावेद, नोमीन, ओकाशा और मोहम्मद भाई शामिल था.
10. नावेद ने बताया कि दो महीने तक घाटी में रहने के दौरान वो कई पाकिस्तानी लोगों से मिला, जिनसे उसको और उसके साथियों को मदद दी जाती थी.