scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सेना ने छठी बार किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ में फिर गोलीबारी

पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. इस बार उन्होंने जम्मू कश्मीर में पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकी को निशाना बनाया है. यह पाकिस्तान की ओर से पिछले 24 घंटे में सीजफायर का तीसरा उल्लंघन है.

Advertisement
X
भारत-पाक की सीमा पर गश्त करता भारतीय जवान
भारत-पाक की सीमा पर गश्त करता भारतीय जवान

पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. इस बार उन्होंने जम्मू कश्मीर में पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकी को निशाना बनाया है. यह पाकिस्तान की ओर से पिछले 24 घंटे में सीजफायर का तीसरा उल्लंघन है.

Advertisement

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे पाकिस्तान ने पुंछ के देगवार और मालटी इलाके में सीमा पार से फायरिंग की है. इसके जवाब में भारत ने भी गोलियां चलाई है.

रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तानी सैनिकों ने दुर्गा बटालियन पर फायरिंग की है. यह फायरिंग रविवार को देर रात शुरू हुई और अभी भी जारी है. भारतीय सेना भी जवाबी फायरिंग कर रही है. इस फायरिंग में छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया.'

24 घंटे में तीसरा उल्लंघन
पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटे में तीसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है जबकि पिछले एक हफ्ते में ऐसा छठी बार किया गया है. रविवार को जम्मू के सटे सीमा कानाचक सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलियां बरसाई गईं. इस हमले में बीएसएफ का एक जवान घायल हुआ.

Advertisement

इसके बाद रविवार की सुबह ही पुंछ के मेंढर में भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई. इसमें सेना की 11 चौकियों को निशाना बनाया गया था.

उधर सांबा के रामगढ़ में पांच अगस्त को पाकिस्तान की ओर सीमा पर गोलीबारी में घायल सीमा सुरक्षा बल के जवान हेड कांस्टेबल राम निवास मीणा की मौत हो गई है.

मीणा का इलाज भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चल रहा था. मीणा का पार्थिव शरीर बीएसएफ की गाड़ी से उनके पैतृक गांव राजस्थान भेज दिया गया है.

पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर के उल्लंघन के आलोक में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान से सारे संबंध तोड़ लेने की अपील की है.

उधर लगातार गोलीबारी से एलओसी पर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement