scorecardresearch
 

पाकिस्तानी युवक ने आतंकी सज्जाद को बताया अपना भाई

उधमपुर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में जिंदा पकड़े गए दूसरे आतंकी सज्जाद को लेकर एक पाकिस्तानी युवक ने बड़ा दावा किया है. युवक ने सज्जाद को अपना भाई बताया है.

Advertisement
X
आतंकी सज्जाद
आतंकी सज्जाद

उधमपुर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में जिंदा पकड़े गए दूसरे आतंकी सज्जाद को लेकर एक पाकिस्तानी युवक ने बड़ा दावा किया है. युवक ने सज्जाद को अपना भाई बताया है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सज्जाद के भाई ने कहा कि उन्हें उसकी गिरफ्तारी की खबर एक लोकल अखबार से पता चली है. आतंकी सज्जाद ने पूछताछ के दौरान अपने घर का नंबर अधिकारियों को बताया था.

गुफा में रोते हुए मिला था आतंकी
लश्कर ए तैयबा का आतंकी सज्जाद कश्मीर में एक गुफा में मिला था. जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया वह रो रहा था. सेना के जवानों ने उत्तरी कश्मीर में मुठभेड़ के बाद उसे पकड़ा था.

भाई ने पुख्ता की जानकारी
आतंकी ने पूछताछ में खुलासा किया था कि वह पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ का रहने वाला है. रविवार को सज्जाद के परिवार से बातचीत की कोशिश की गई तो उसके चाचा के बेटे असद ने फोन रिसीव किया. उसने बताया कि सज्जाद के पिता का नाम फैज बक्श है और वह मुजफ्फरगढ़ के रहने वाले हैं. इसी के साथ सज्जाद के पाकिस्तानी होने का एक और सबूत मिल गया है.

Advertisement
Advertisement