scorecardresearch
 

मुंबई पर हमला करने वाले पाकिस्‍तानी थे: राइस

मुंबई पर हुए आतंकी हमलों को लेकर अमेरिका ने कहा है कि हमलावरों के पाकिस्‍तानी होने के पुख्‍ता सबूत हैं.

Advertisement
X
कोंडोलिजा राइस
कोंडोलिजा राइस

मुंबई पर हुए आतंकी हमलों को लेकर अमेरिका ने पाकिस्‍तान से तुरंत कार्रवाई करने को कहा है. पाकिस्‍तान अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडालिजा राइस ने पाकिस्‍तान से कहा है कि मुंबई हमलों में शामिल आतंकवादियों के पाकिस्‍तानी नागरिक होने के पुख्‍ता सबूत हैं. इसलिए पाकिस्‍तान को इस मामले में जल्‍द से जल्‍द कार्रवाई करे नहीं तो अमेरिका अपनी तरफ से इस पर कार्रवाई करेगा.

अमेरिका ने भारत की आतंकवाद विरोधी क्षमता बढ़ाने के लिए सक्रिय मदद का भी वादा किया है. साथ ही उसने पाकिस्‍तान से मुंबई हमले के दोषियों को पकड़ने के लिए पारदर्शिता के साथ तुरंत कार्रवाई करने को कहा है.

अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस ने कहा कि मुंबई पर भयानक हमले के लिए जिम्‍मेदार लोगों को पकड़ने के लिए कार्रवाई आवश्‍यक है, लेकिन उसके साथ ही अन्‍य किसी हमले से बचाव भी जरूरी है.

विदेश विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राइस ने कहा, मुझे विश्‍वास है कि पाकिस्‍तान कार्रवाई करेगा, लेकिन उसे पारदर्शिता के साथ तुरंत कदम उठाने की जरूरत है. राइस ने कहा कि भारत सरकार को आतंकवाद विरोधी क्षमता बढ़ानी है और इस काम में अमेरिका सक्रिय मदद करेगा.

Advertisement
Advertisement