पाकिस्तान एथलेटिक्स महासंघ को एक बड़ा झटका लगा जब उसके आठ खिलाड़ी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान किये गये टेस्ट में डोपिंग मामले के दोषी पाये गये है.
एथलेटिक्स महासंघ इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है लेकिन पाकिस्तान खेल बोर्ड की डोपिंग रोधी समिति ने स्वीकार किया है कि आठ खिलाड़ी डोप टेस्ट में फेल हुए हैं.
एक अधिकारी ने कहा यह बहुत चिंता की बात है अभी हाल ही में दो महिला खिलाड़ी भी डोपिंग मामलों की दोषी पायी गयी थी.
उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ियों की अपील को स्वीकार नहीं किया गया तो उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है.