scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान की पूरी हॉकी टीम ने दिया इस्तीफा

विश्व कप में अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान हाकी महासंघ ने टीम प्रबंधन को बख्रास्त कर दिया जबकि सारे 18 खिलाड़ियों ने भी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा पाकिस्तान हाकी महासंघ को भेज दिया है.

Advertisement
X

विश्व कप में अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान हाकी महासंघ ने टीम प्रबंधन को बख्रास्त कर दिया जबकि सारे 18 खिलाड़ियों ने भी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा पाकिस्तान हाकी महासंघ को भेज दिया है.

Advertisement

पाकिस्तान विश्व कप प्लेआफ मैच में कनाडा से हारकर 12वें स्थान पर रहा जो उनका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. अनुभवी स्ट्राइकर रेहान बट ने बताया, ‘इस प्रदर्शन से हम सभी दुखी है. हम देश से माफी मांग चुके हैं और सीनियर खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास लेने की घोषणा करने का फैसला किया था. लेकिन युवा खिलाड़ियों ने कहा कि वह भी उनके साथ संन्यास लेंगे लिहाजा हम सभी ने मिलकर इस्तीफा दे दिया है.’

उन्होंने बताया कि इस्तीफा पाकिस्तान हाकी महासंघ को भेज दिया गया है और अब आगे की कार्रवाई उस पर निर्भर करती है. इस बीच पीएचएफ ने टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयन समिति को बख्रास्त करने का ऐलान कर दिया. पीएचएफ अध्यक्ष कासिम जिया के हवाले से कराची में जारी एक बयान में कहा गया, ‘टीम के मैनेजर आसिफ बाजवा, कोच शाहिद अली खान और सहायक कोच शफकत मलिक को बर्खास्‍त कर दिया गया है.

Advertisement

इनके अलावा हसन सरदार की अध्यक्षता वाली चयन समिति को भी हटा दिया गया है जिसमें राना मुजाहिद अली, खालिद बशीर, फरहत खान और मोहम्मद शफीक शामिल हैं.’ मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कासिम ने यह भी कहा कि टीम के लौटने के बाद पीएचएफ के कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाई जायेगी. उन्होंने कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन की जांच की जायेगी. उन्होंने बाजवा के पीएचएफ का सचिव बने रहने की भी जानकारी दी.

इस बीच पाकिस्तान हाकी महासंघ ने खिलाड़ियों के इस्तीफे मिलने की पुष्टि की. पीएचएफ के मीडिया मैनेजर शहजाद मलिक ने कराची में जारी बयान में कहा, ‘कप्तान जीशान अशरनफ ने कहा है कि सभी 18 खिलाड़ियों ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अंतरराष्ट्रीय हाकी छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पीएचएफ ने उनके लिये बहुत कुछ किया लेकिन वे अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके.

उनका कहना है कि पाकिस्तान को जरूरत पड़ने पर वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे.’ जिन 18 खिलाड़ियों ने इस्तीफे की पेशकश की है, उनमें नसीम अहमद, सलमान अकबर (गोलकीपर), जीशान अशरफ (कप्तान), सोहेल अब्बास, मोहम्मद रशीद (फुल बैक), मोहम्मद इरफान, वसीम अहमद, मोहम्मद इमरान, फरीद अहमद, सज्जाद अनवर (हाफबैक), रेहान बट, शकील अब्बासी, अब्दुल हसीम खान, मोहम्मद जुबैर, अख्तर अली, उमर भुट्टा, अब्बास हैदर और मोहम्मद रिजवान (फारवर्ड) शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement