मुंबई हमले पर पाकिस्तान ने फिर दिखाई है पैंतरेबाजी. पाक का कहना है कि जब तक भारत उसके भेजे 30 सवालों का जवाब नहीं देता वो अपने यहां जांच को आगे नहीं बढ़ाएगा.
पाकिस्तानी अखबार डॉन में छपी खबर के मुताबिक पाक के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी भारत से पहले उन 30 सवालों का जवाब चाहते हैं जिसे पाकिस्तान ने 12 फरवरी को भारत सरकार को भेजा था. पाक ने भारत को जिन 30 सवालों की सूची भेजी है उसमें अजमल कसाब से पूछताछ करने की बात भी शामिल है.
इसके अलावा पाक ने उन सभी आतंकियों के फिंगर प्रिंट्स और आईकार्ड मांगे हैं जो मुंबई हमले में शामिल थे. इंडिया टुडे के संवाददाता सौरभ शुक्ला ने आधिकारिक सूत्रों से सारे सवाल-जवाब हासिल किए हैं, जिनमें गौर करने वाली बात है पाकिस्तान की नीयत. सवालों से साफ झलकता है कि पाकिस्तान मुंबई पर हुए हमले की जांच को किस तरफ ले जाना चाहता है.