scorecardresearch
 

हमें जवाब देने पर मजबूर कर रहा है पाक: उत्तरी कमान चीफ

आर्मी में उत्तरी कमान के चीफ के टी परनायक ने पाकिस्तान की हरकतों पर कड़ा ऐतराज जताया है.  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमें जवाब देने पर मजबूर कर रहा है.

Advertisement
X

आर्मी में उत्तरी कमान के चीफ के टी परनायक ने पाकिस्तान की हरकतों पर कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमें जवाब देने पर मजबूर कर रहा है.

Advertisement

परनायक के मुताबिक 14 जनवरी से आज तक पाकिस्तान ने तीन बार सीज फायर का उल्लंघन किया है. आज आर्मी डे के बाद परनायक ने कहा कि 14 जनवरी की फ्लैग मीटिंग में भारत ने पाकिस्तान से शहीद हेमराज का सिर मांगा है. इसके अलावा लाइन ऑफ कंट्रोल पर मौजूद बारुदी सुरंगों की तस्वीर भी पाकिस्तान को सौंपी है.

परनायक के मुताबिक पाकिस्तानी सारे आरोपों से लगातार इनकार करते रहे हैं. परनायक ने बताया कि घुसपैठ ना करा पाने की वजह से पाकिस्तान हताश है. इसी वजह से पाकिस्तान ने पुंछ की घटना को अंजाम दिया है.

गौरतलब है कि मंगलवार को सीजफायर को लेकर आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह ने भी कहा था कि अगर सीजफायर का उल्‍लंघन होता है तो हम भी उसी अंदाज में जवाब देंगे. उन्होंने पाक के तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमें जवाबी कार्रवाई करने का पूरा हक है.

Advertisement
Advertisement