scorecardresearch
 

जवाबी कार्रवाई नहीं, आक्रामक रुख अपनाएंगे: सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान की करतूत का नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. जनरल सिंह ने कहा कि पाकिस्‍तान ने जिस बर्बरता को दिखाया है वह माफी के लायक नहीं है.

Advertisement
X
जनरल विक्रम सिंह
जनरल विक्रम सिंह

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान की करतूत को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. जनरल सिंह ने कहा कि पाकिस्‍तान ने जिस बर्बरता को दिखाया है वह माफी के लायक नहीं है. सेना प्रमुख ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह कहा.

Advertisement

सेना प्रमुख ने बताया कि 6 जनवरी की घटना पहले से ही तय थी. पाकिस्तानी सेना ने पहले मुआयना किया था और फिर साजिश के तहत कार्रवाई की थी. जनरल सिंह ने कहा कि पाकिस्‍तान जब तक चाहेगा सीजफायर पर हम कायम रहेंगे, अगर वह इसका उल्‍लंघन करता है तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी.

सेना प्रमुख ने बताया कि LOC पर निगरानी चौकी बढ़ा दी गई है. सीजफायर को लेकर कहा कि अगर सीजफायर का उल्‍लंघन होता है तो हम भी उसी अंदाज में जवाब देंगे. उन्होंने पाक के तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमें जवाबी कार्रवाई करने का पूरा हक है.

इस दौरान शहीद हेमराज का मामला भी उठा. सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्‍तान के साथ फ्लैग मीटिंग के दौरान इस मसले को उठाया जाएगा. हम शहीदों के परिवार के साथ हैं और शहीदों की शहादत को सलाम करते हैं. जनरल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से हेमराज का सिर मांगा जाएगा. साथ ही सेना प्रमुख ने इस बात को फिर दोहराया कि पाक की करतूत माफी के लायक नहीं है और यह मुद्दा फ्लैग मीटिंग में उठाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement