महाराष्ट्र में पालघर मॉब लिंचिंग में दाखिल सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट एक साथ सुनवाई करेगा. इस घटना में दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा दाखिल मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट को रिकॉर्ड में ले लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्रार को आदेश दिए हैं कि सभी याचिकाओं को सुनवाई के लिए साथ सूचीबद्ध किया जाए.
बिना मास्क पहने निकले शख्स ने किया ऐसा जुगाड़ कि पुलिस वाले भी हंस पड़े
सुप्रीम कोर्ट में तीन अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर मामले की जांच सीबीआई/SIT से कराने की मांग की गई है. महाराष्ट्र सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में जमा की है.
कोर्ट एक ही साथ करेगा सुनवाई
इस मामले में अभी तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था और हत्या का मामला दर्ज भी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. 16-17 अप्रैल की रात जब दो साधु अपने ड्राइवर के साथ गांव से गुजर रहे थे, तब लोगों को चोरों के आने का शक हुआ.
नवजात को ट्रे में लेकर भटकती रही मां, कागजी कार्रवाई में देरी से गई जान
इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर इनकी हत्या कर दी, इस दौरान वहां पर पुलिसकर्मी खड़े रहे और तमाशा देखते रहे. पुलिसकर्मियों की लापरवाही की बात सामने आने के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया और कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था. अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी. याचिकाओं पर अलग-अलग सुनवाई करने की जगह कोर्ट एक ही साथ याचिकाओं की सुनावाई करेगा.