नवां सत्र: फिर खिलेगा कमल
आजतक राजस्थान पंचायत 2018 के नवां सत्र फिर खिलेगा कमल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया. इस सत्र की शुरुआत करते हुए राहुल ने पूछा कि पार्टी अध्यक्ष को किन राज्यों में जीत की संभावना दिखाई दे रही है. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में बिना किसी समर्थन सरकार बनाने जा रही है वहीं मध्यप्रदेश और राजस्थान में पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है.
राजस्थान में मुख्यमंत्री से मतभेद के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजय की मुख्यमंत्री का लक्ष्य एक है तो मतभेद का कोई सवाल नहीं खड़ा होता. वहीं टिकट बंटवारे पर उठे विवाद पर शाह ने कहा कि बीजेपी में राज्य का मुख्यमंत्री और पार्टी का अध्यक्ष सिर्फ किसी उम्मीदवार के लिए अफना मत रख सकते हैं और फैसला पार्टी की टीम करती है. लिहाजा, टिकट बंटवारे में भी किसी तरह के मतभेद का सवाल नहीं है.
वहीं करतापुर कॉरिडोर के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि उनकी सरकार ने नानक जी की जन्मस्थली पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. हालांकि करतारपुर के मुद्दे पर शाह ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस सरकार को दोष दिया जाना चाहिए. उन्होनें अपने कार्यकाल के दौरान सरहद से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव को नहीं लिया. यह काम कांग्रेस ने कर लिया होता तो आज देश को नानक जी की जन्मस्थली पर पहुंचने के लिए पाकिस्तान जाने का काम नहीं करना पड़ता.
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दोस्ती के पैगान पर शाह ने कहा कि जब इमरान खान खुद कह रहे हैं कि उनकी सरकार और सेना एक पेज पर हैं तो ऐसी स्थिति में दोस्ती के पैगाम का क्या मतलब है. जबतक पाकिस्तान की सेना और सरकार एक पेज पर है उनसे कैसे दोस्ती की जा सकती है. वहीं दोस्ती के पैगान के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि इमरान खान और पाकिस्तान को भारत को लोकतंत्र सिखाने की जरूरत नहीं है.
आठवां सत्र: कांग्रेस के अच्छे दिन आ गए!
आजतक राजस्थान पंचायत 2018 के आठवें अहम सत्र कांग्रेस के अच्छे दिन आ गए हैं में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया.
इस सत्र के दौरान राजस्थान में कांग्रेस की जीत की संभावना पर सचिन ने कहा कि राजस्थान की जनता ने पांच साल पहले वसुंधरा राजे को बहुत बड़ा बहुमत दिया. लेकिन मौजूदा स्थिति यह है कि राज्य में किसान और युवा आत्महत्या करने के लिए मजबूर है.
वहीं बीते कुछ वर्षों से राज्य में हुए सभी निकाय और पंचायत चुनावों में कांग्रेस को जीत मिली है. लिहाजा, यह बात दावे के साथ कही जा सकती है कि विधानसभा चुनावों में इस बार कांग्रेस बहुत मजबूत बहुमत के साथ आने वाली है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी एक बेतुकी बात करती है और कांग्रेस से 50 साल का हिसाब मांगती है. क्या वह देश की जनता पर सवाल उठा रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी को प्रत्येक 5 साल पर जवाब लेकर जनता ने चुन कर सरकार में भेजा है. क्या बीजेपी अब उन 50 साल पर सवाल खड़ा कर रही है कि जनता ने गलत किया है. क्या बीजेपी का मानना है कि यदि जनता बीजेपी को दोबारा चुने तो जनता अक्लमंद और कांग्रेस को बार-बार चुनकर भेजे तो जनता बेवकूफ.
सातवां सत्र: विकास दिलाएगा वोट
आजतक राजस्थान पंचायत 2018 के सातवें अहम सत्र विकास दिलाएगा वोट में केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया.
सत्र की शुरुआत करते हुए अंजना ने पूछा कि आखिर बीजेपी कैसे उम्मीद कर रही है कि राजस्थान पूर्व की सभी धारणा को तोड़ते हुए एक बार फिर बीजेपी के हाथ में सत्ता सौपेंगी. पियूष गोयल ने कहा कि ऐसी पुरानी सोच को बीजेपी ने कई बार तोड़ने का काम किया है. जिस तरह यूपी में नोएडा और मध्यप्रदेश में अशोक नगर सीट के दौरे पर राजनीतिक धारणा रही है कि यहां जाने से लोग चुनाव हार जाती है. इन धारणाओं के विपरीत काम करते हुए बीजेपी ने साबित कर दिया है कि ये पुरानी धारणाएं निर्रथक है.
पियूष ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री ने 5 साल में राज्य के विकास के लिए कड़ी मेहनत की है. राजस्थान के आर्थिक आंकड़े शीर्ष पर हैं और केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं में चाहे वह बिजली, सड़क, जैसे काम हो में अच्छा काम किया है.
रोजगार के मौके पर पियूष गोयल ने कहा कि पारंपरिक काम कम हुए हैं और यह पूरी दुनिया में हुआ है. लेकिन इसका मतलब नहीं है कि रोजगार के नए अवसर नहीं आए हैं. पियूष गोयल ने कहा कि उन्हें कई लोग बोल चुके हैं कि उन्हें फैक्ट्री चलाने के लिए लोगों की जरूरत है लेकिन काम करने वाले लोग नहीं मिल रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसा भी दावा करते हैं कि उन्हें ड्राइवर की जरूरत है लेकिन ड्राइवर नहीं मिलता. इसका मतलब है कि देश में किसी न किसी तरह से लोग रोजगार में व्यस्त हैं तभी देश में कारोबारियों और परिवारों को काम करने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं.
छठा सत्र: मोदी फैक्टर इन इलेक्शन
आजतक राजस्थान पंचायत 2018 के छठे अहम सत्र मोदी फैक्टर इन इलेक्शन में केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन रोहित सरदाना ने किया.
इस सत्र की शुरुआत रोहित ने सीधे सवाल से किया कि क्या देश में मोदी लहर जारी है या फिर रुक चुकी है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा लहर को नापने और परखने का काम मीडिया का है. वहीं मोदी को देश का आशीर्वाद देश ने 2014 में दिया और इसका नतीजा है कि भारत आज दुनिया में एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है. प्रधानमंत्री मोदी आज देश के ग्लोबल लीडर बन चुके हैं.
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी ने देश में एक नया जोश भरा है. उन्होंने साबित किया है कि कैसे गरीबी और सामान्य जीवन से आने के बावजूद और बूथ स्तर की राजनीति के जरिए वह देश के प्रतिनिधि बने हैं.
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी कभी शिव भक्त बन जाते हैं तो कभी कौल ब्राह्मण बनकर खड़े हो जाते हैं. ये कौन सी राजनीति कांग्रेस के अध्यक्ष कर रहे हैं कि उन्हें घूम-घूमकर अपनी जाति बताने की जरूरत पड़ रही है. रवि शंकर ने दावा किया कि यदि राहुल गांधी इस परिवार से नहीं होते तो वह कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष भी नहीं बन सकते थे. इस परिवार के होने के नाते वह पार्टी अध्यक्ष हैं लिहाजा उन्हें मर्यादा में रहने की जरूरत है.
सत्र के दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राम मंदिर के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मंच से राम मंदिर पर न तो वह हेडलाइन देने का काम करेंगे और न ही डेडलाइन देने का.
पांचवा सत्र: आरक्षण, रोजगार और किसा के मुद्दे
आजतक के राजस्थान चुनाव पर महामंथन कार्यक्रम के सत्र 'आरक्षण, रोजगार और किसान के मुद्दे' में केंद्रीय नेता अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने शिरकत की. स सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया.
इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रंग उड़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीजेपी तेजी से आगे बढ़ रही है. हर किसी व्यक्ति को बीजेपी का काम दिख रहा है.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने बीजेपी को लेकर कहा कि बीजेपी केवल बात करती है जमीन पर कुछ काम नहीं किया है. यहां तक कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है तो उनके योगी जी ने हनुमान को दलित कह दिया है.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने कहा कि उनके पहले कार्यकाल में दिशा दिखती थी, लेकिन दूसरे कार्यकाल में बजरी कांड, खनन माफिया, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे ही दिखे.
राजस्थान में डबल एंटी इनकम्बेंसी है. केंद्र और राज्य की नीतियों से लोगों को नुकसान पहुंचा है. गारमेंट इंडस्ट्री, ज्वेलरी, जेम्स का काम करने वालों को नुकसान पहुंचा है.
चौथा सत्र: किसका होगा 'राज'स्थान
कार्यक्रम के चौथे सत्र 'किसका होगा राजस्थान' में बीजेपी की नेता और जयपुर के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दिया कुमारी और करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन रोहित सरदाना ने किया.
सत्र की शुरुआत करते हुए रोहित सरदाना ने बीजेपी नेता दिया कुमारी से पूछा कि आपको भले टिकट नहीं दिया गया लेकिन क्या आप बता सकती हैं कि इस बार राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है? दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में जितना पांच साल में काम हुआ, उतना कभी नहीं हुआ, स्वास्थ्य महकमे, सड़क को लेकर जितना काम हुआ है, वह पहले नहीं हुआ. हर एमएलए ने मेहनत की. इन पांच सालों में जिसने विकास किया, जनता उसे जिताएगी. मैंने पार्टी से कहा था कि मुझे निजी कारणों के चलते चुनाव नहीं लड़ना था.
इस सत्र के दौरान लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि करणी सेना की आवाज बुलंद है. कालवी ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों में राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी कि राजस्थान, गुजरात वगैरह के अलावा देशभर में फिल्म क्यों रिलीज हुई. क्या पद्मावत के मामले पर हम और आप अमित शाह से नहीं मिले थे? राजपूतों को समझाने के लिए कई कॉन्क्लेव हो रहे हैं. कांग्रेस ने राजपूतों को समझाने के लिए कमिटी बनाई है. मैं बीमार था, तब दोनों राष्ट्रीय अध्यक्षों ने मेरा हालचाल पूछा. तब मैंने समझा कि मेरा नहीं राजपूत समाज का हालचाल पूछ रहे हैं.
कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने कहा कि जब जनता ही चुनाव लड़ रही होती है, तो बाकी बातें बेकार हो जाती हैं. गुलामी की हद तक समर्थन करने वाले लोग जब घुटन महसूस कर रहे हैं, तो बाकी लोगों की क्या हालत होगी? झालरापाटन में कई गांवों में आज भी टैंकर से पानी आता है. बेरोगजारी दर 13.7 है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में तीसरे नंबर पर है. हर रोज 10 रेप केस दर्ज होते हैं. जनता खड़ी है, विकास का हिसाब से मांग रही है.
तीसरा सत्र: किसका होगा राजतिलक
पंचायत आजतक 2018 राजस्थान के तीसरे अहम सत्र 'किसका होगा राजतिलक' में बीजेपी के प्रवक्ता डा. संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल शामिल हुए. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया.
इस सत्र के दौरान जयवीर ने कहा कि राजस्थान से रानी का राज जाने वाला है क्योंकि अब तो खुद केन्द्र सरकार की रिपोर्ट दावा कर रही है कि देश का विकास हो रहा है लेकिन राजस्थान के विकास की रफ्तार थम चुकी है.
इस अहस सत्र के दौरान बीजेपी नेता संबित ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में दो बार किसानों की कर्जमाफी हुई है. पहली बार कर्जमाफी भैरोसिंह सरकार के दौरान और दूसरी बार वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुई. वहीं कांग्रेस कार्यकाल के दौरान राज्य में कभी कर्जमाफी नहीं की गई.
इस सत्र के दौरान शेरगिल ने कहा कि बीजेपी के नेता राजनीति में डीबेट को कॉमेडी शो बना चुके हैं. बीजेपी नेताओं से कभी भी विकास के मुद्दों पर चर्चा करो तो वह नेहरू और महात्मा गांधी का संदर्भ लेकर खड़े हो जाते हैं. इससे साफ है कि मौजूदा राजनीति में बीजेपी के नेताओं और प्रवक्ताओं के पास सार्थक बहस के लिए पर्याप्त दलील नहीं है और लोग कॉमेडी शो की जगह बीजेपी की पोलिटिकल डिबेट देख रहे हैं.
दूसरा सत्र: विकास दिलाएगा वोट!
पंचायत आजतक 2018 राजस्थान के दूसरे अहम सत्र विकास दिलाएगा वोट में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया.
इस सत्र के दौरान प्रकाश जावाडेकर से बातचीत की शुरुआत करते हुए राहुल कंवल ने पूछा कि आखिर कर्नाटक में उनसे क्या चूक हो गई. प्रकाश ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस का पूरा बहुमत था लेकिन कांग्रेस वहां चुनाव हार गई. प्रकाश ने कहा भले सरकार नहीं बनी लेकिन राज्य में जीत का सेहरा बीजेपी के सर सजा है.
प्रकाश ने कहा कि राजस्थान में 20 साल पुराना भ्रम टूटने जा रहा है. इस बार फिर राज्य में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. इसका एक कारण है कि जो गरीब किसी वक्त में कांग्रेस का वोट बैंक था वह आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है.
पहला सत्र: किसमें कितना है दम
पंचायत आजतक 2018 राजस्थान के पहले सत्र किसमें कितना है दम में कांग्रेस पार्टी के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी कांग्रेस से हर मामले में आगे चल रही है. बीजेपी ने कांग्रेस से पहले उम्मीदवार उतारे, कांग्रेस से पहले घोषणा पत्र लाए और कांग्रेस से पहले नामांकन भरने का काम किया. ऐसी स्थिति में कांग्रेस सोचे कि वह आगे चल रही है तो वह उनका सुनहरा भ्रम है.
सुधांशु के बयान पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यदि इन चीजों में बीजेपी आगे रही है तो जाहिर है अब नतीजों में वह पिछड़ने जा रही है. सुरजेवाला ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री वसुंधरा अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का स्तर इस हद तक गिरा लिया है इससे भी जाहिर है कि बीजेपी ने चुनाव से पहले हार स्वीकार कर ली है. सुरजेवाला ने एक वीडियो क्लिप के हवाले से यह आरोप लगाया.
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता की रैली में कह चुके हैं कि उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की जांच पर भरोसा है. सुधांशु ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शर्म-अल शेख में भारत ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान का हिस्सा मानने की गलती की है. वहीं अमित शाह पर सुरजेवाला के आरोप पर सुधांशु ने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पाकिस्तान में बैठे आंतकी आकाओं को गले लगाने की बात करते हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी के पास देश में चुनाव लड़ने के लिए मुद्दे नहीं हैं इसलिए उसकी कोशिश पाकिस्तान के सहारे चुनाव लड़ने की है. पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर सुरजेवाला ने कहा कि जब बीजेपी के देश में मुद्दे खो जाएंगें तब पाकिस्तान चुनाव लड़ेगा.