scorecardresearch
 

मोदी के मंत्री ने कहा- हाथ फैलाकर भीख मांगने से अच्छा है पकौड़े बनाना

पंचायत आजतक के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने रोजगार के सवाल पर कहा कि भीख मांगने से बेहतर से युवा पकौड़े तलें और पैसे कमाएं. उन्होंने कहा कि पकौड़े बेचकर धन कमाना उस भ्रष्टाचारी तरीके से धन कमाने से बेहतर है.

Advertisement
X
पंचायत आजतक में महेश शर्मा
पंचायत आजतक में महेश शर्मा

Advertisement

पंचायत आजतक के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने रोजगार के सवाल पर कहा कि भीख मांगने से बेहतर से युवा पकौड़े तलें और पैसे कमाएं. उन्होंने कहा कि पकौड़े बेचकर धन कमाना उस भ्रष्टाचारी तरीके से धन कमाने से बेहतर है.

दरअसल, पंचायत आजतक के मंच पर कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और केंद्र के कार्यों को झूठा करार देते हुए उन्हें देश की अर्थव्यवस्था को नीचे ले जाने वाला बताया.

सचिन पायलट ने कहा कि तेल के दाम वैश्विक बाजार में नीचे गिर रहे हैं. लेकिन भारत में 100 रुपये तक पहुंचने के कगार पर है. उन्होंने कहा कि भारत इकलौता उदाहरण है जहां सेस, वैट और ड्यूटी लगाकर तेल के दाम में वृद्धि की जा रही है और लोगों के जेब पर डाका डाला जा रहा है. इससे महंगाई दर बढ़ रही है.

Advertisement

बीजेपी के वादों को याद करें तो पाएंगे कि उनके पास जश्न मनाने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता के गुरूर में है, लेकिन जब राजीव गांधी के समय बीजेपी के पास सिर्फ दो सीटें थीं तो कांग्रेस ने कभी नहीं कहा कि हम भाजपा मुक्त भारत बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी के उन लोगों का भी सम्मान करता हूं जिनसे सहमत नहीं हूं. लेकिन बीजेपी किसी का सम्मान नहीं करती.

बातचीत के बीच केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने 130 करोड़ की जनता में से 117 करोड़ लोगों का आधार कार्ड तैयार करवाया. जिन्होंने बैंक का दरवाजा तक नहीं देखा था उनके जनधन खाते खुलवाए. वहीं रोजगार के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं हाथ फैलाकर भीख मांगने से अच्छा पकौड़े बनाना है. उसमें भी कोई पाप नहीं है. भ्रष्टाचार करके, पाप करके पैसा कमाने से अच्छा है. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि कोई एक नेता बताएं जिन पर दाग न लगा हो.

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर उनके कार्यकाल के लेखा-जोखा का आंकलन करने के लिए पंचायत बुलाई है. शनिवार को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार और विपक्ष के तमाम नेता केंद्र सरकार के कार्यकाल का आंकलन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement