scorecardresearch
 

नक्सलवाद, उग्रवाद, आतंकी घटनाओं पर अंकुश बड़ी उपलब्धियां: राजनाथ

अपने चार साल के कार्यकाल पर सबसे बड़ी कामयाबी पर सवाल का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि नक्सलवाद का सफाया हमारी कामयाबी है. हालांकि राजनाथ सिंह ने कहा कि नॉर्थईस्ट में उग्रवाद पर लगाम लगाने में भी सरकार सफल हुई है.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

Advertisement

आज मोदी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं. वहीं 'आजतक' ने भी इस अवसर पर पंचायत बुलाई है. पहले सत्र में मेहनाम केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह थे. इस सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया. राहुल ने इस सत्र में राजनाथ से उनके 4 साल की उपलब्ध‍ियों के बारे में पूछा.

अपने चार साल के कार्यकाल पर सबसे बड़ी कामयाबी पर सवाल का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि नक्सलवाद का सफाया हमारी कामयाबी है. हालांकि राजनाथ सिंह ने कहा कि नॉर्थईस्ट में उग्रवाद पर लगाम लगाने में भी सरकार सफल हुई है. राजनाथ ने कहा कि देश से आतंकवाद और उग्रवाद का सफाया होना चाहिए. हमारी सरकार की कामयाबी रही कि अबतक हमारे कार्यकाल में कोई भी बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ. पठानकोट एवं गुरदासपुर आदि हमले में हमारी सेना ने आतंकियों का सफाया किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑलआउट ऑपरेशन से नॉर्थईस्ट में शांति आई है.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवादी घुसपैठ कर भारत में आने की कोश‍िश कर रहे हैं, लेकिन हमने उनका सफाया करने मे सफलता पाई है. राजनाथ ने कहा कि आतंकियों के हर प्लानिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

नॉर्थ ईस्ट में एक्सट्रीमिज्म पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र से उग्रवाद को खत्म करने में मोदी सरकार ने सफलता पाई है. कई विवादों में बातचीत चल रही है और नतीजे जल्द सामने आएंगे. वहीं नॉर्थईस्ट में सिटिजनशिप बिल पर सवाल का जवाब देते हुए राजनाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार असम के मुख्यमंत्री और अन्य स्टेकहोल्डर्स और राजनीतिक दलों से बातचीत की जाएगी. राहुल ने सवाल किया कि क्यो सरकार नॉर्थईस्ट में हिंदुओं को शामिल करने में प्राथमिकता दे रही है. क्या देश में सिटिजनशिप देने में धर्म को आधार बनाया गया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार नॉर्थ ईस्ट में कंसेंसस बनानने की कोशिश कर रही है. राजनाथ ने कहा कि दुनिया के हर देश को धर्म के आधार पर ऐसा ही कदम उठाना चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि यदि भारत के पड़ोस में हिंदुओं पर अत्याचार होता है तो हमारी सरहदें खुली रहेंगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का प्रस्तावित बिल सही है और किसी राज्य को उसपर आपत्ति है तो हम उन्हें राजी करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि 'आजतक' के इस मंच पर केंद्र सरकार के वरिष्ठतम मंत्रियों समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे. नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में दिनभर चलने वाली इस पंचायत में मोदी सरकार के मंत्री अपना-अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.

Advertisement
Advertisement