वंशवाद पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जवाब दिया कि यह सब जानते हैं कि इस दुनिया में जो जन्म लेता है, उसके हाथ में नहीं कि वह किसके कोख से जन्म लेगा. वह हिंदू बनेगा या मुस्लिम बनेगा या अगड़ा होगा या पिछड़ा होगा, यह उसके हाथ में नहीं होता.
सचिन पायलट ने आगे कहा कि लेकिन होश संभालने के बाद आपकी जुबान कैसी है या आपकी कार्यप्रणाली कैसी है, आपकी सोच कैसी है आदि के लिए आप किसी को दोष नहीं दे सकते हैं.
सचिन पायलट ने कहा ऐसे कौन कहां पैदा हुआ कहना बंद कर दें, इस पर बात करें कि कौन क्या काम कर रहा है. ऐसे में 50 साल कांग्रेस ने इसलिए राज किया क्योंकि हर 5 साल में चुनाव हुए और हर बार जनता ने कांग्रेस को चुना. इस बार नहीं चुना इसलिए हम विपक्ष में बैठे हैं.
इसके साथ ही सचिन पायलट ने कहा कि सिर्फ सरकार बना लेना ही उपलब्धि नहीं है. पेट्रोल के दाम 100 रुपये तक पहुंच रही है, लेकिन इसको लेकर सरकार को कोई चिंता नहीं है.
इससे पहले पायलट ने निशाना साधा कि जिन नेताओं पर बीजेपी पहले आरोप लगाती है, लेकिन बीजेपी में जाते ही उनके पाप धूल जाते हैं. इस पर महेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी तो गंगा है. साथ पायलट पर निशाना साधा कि पायलट भी अच्छी पृष्ठभूमि से हैं, लेकिन राजकुमारों की संगत में आ गए और बिगड़ गए. इसी के जवाब में सचिन पायलट ने वंशवाद वाला जवाब दिया. आपको बता दें कि महेश शर्मा ने पहले कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने अंधेरे में जा रही राजनीति को एक नई रोशनी दी.
सचिन पायलट ने कहा कि कोई राजनैतिक परिवार से आता है तो यह उसका दोष नहीं है. जनता अगर चुनती है तो उसका सम्मान होना चाहिए. ऐसे में अगर कोई सिर्फ परिवार के नाम की वजह से राजनीति में आता है और काम नहीं करता है तो जनता खुद उसे हरा देती है. ऐसे में जनता के निर्णय पर भरोसा रखिए. वहीं साथ ही पायलट ने गंगा वाले बयान पर महेश शर्मा पर निशाना साधा कि राम तेरी गंगा मैली हो रही है, संभालिए.
वहीं सचिन पायलट ने यह भी कहा कि निवेश के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है भयमुक्त और सौहार्दपूर्ण माहौल बने. हमारी योजनाओं को नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनाया. चाहे वो जीएसटी हो या आधार. आज देश के संवैधानिक संस्थाओं की जड़ों को कमजोर किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया है. अगर हम जनता के बीच जाएंगे, तो बताएंगे कि कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अजमेर से आता हूं और मुझे पता है कि वहां स्मार्ट सिटी के नाम पर क्या हो रहा है. आज आरक्षण को खत्म करने की बात हो रही है. पहली बार एससी-एसटी के नाम पर भारत बंद हुआ.
पंचायत आजतक के 12वें सेशन में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शिरकत की. सत्र का संचालन करते हुए रोहित सरदाना ने महेश शर्मा के सामने देश के आगे बढ़ने का सवाल रखा है. शर्मा ने कहा कि देश भी आगे बढ़ रहा है और बीजेपी भी आगे बढ़ रही है. आजादी की रोशनी देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही है.