आजतक के तीसरे अहम सत्र कितनी तैयार है कांग्रेस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के साथ-साथ पूरे देश की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. चव्हाण ने कहा कि पार्टी में आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि एक महीने के अंदर वह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे.
चव्हाण ने कहा कि नोटबंदी देश के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा घोटाला है. नोटबंदी के समय प्रधानमंत्री ने कितने वादे किए क्या वह सभी वादे पूरे हो चुके हैं. चौव्हाण ने कहा कि अमेरिकी कॉरपोरेट कंपनियों के दबाव में मोदी सरकार ने नोटबंदी का कदम उठाया है. ओबामा की यात्रा के दौरान इस मसौदे की तैयारी कर ली गई थी.
उन्होंने कहा कि गुजरात की हालत ठीक नहीं है. किसान आत्म हत्या कर रहे हैं. छोटे कारोबारी परेशान हैं. कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों की कर्ज माफ करेंगे. आज स्किल इंडिया फेल हो गई है. कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलकर पेश किए हैं. इवेंट मैनेजमेंट बनाकर पेश किया.
इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE: जय शाह की कंपनी पर उठे सवालों पर पहली बार अमित शाह की सफाई
पृथ्वीराज ने कहा कि सोशल मीडिया में जो स्लोगन दिलों की भावना बयां करता है उसकी सच्चाई यह है कि गुजरात की अर्थव्यवस्था कुछ गुजरातियों के हाथों में ही है. चव्हाण के मुताबिक बीजेपी ने सिर्फ अंबानी और आडानी का विकास किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के यूपीए सरकार में विकास दर बहुत अच्छा था, लेकिन आज नीचे गिर रहा है. यही वजह है कि यशवंत सिन्हा जैसे नेता ने सवाल उठाए हैं. उनके जवाब देने के लिए बीजेपी ने उनके बेटे को ही आगे कर दिया. लेकिन सवाल यह है कि देश की अर्थव्यवस्था पर यदि सवाल उठाया जाता है तो क्यों वित्त मंत्री अरुण जेटली नहीं बोल रहे हैं.
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि राहुल गांधी देश का और पार्टी का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस का नेतृत्व और देश संभालने के लिए और गुजरात को जीतने के लिए तैयार हैं. वहीं बीजेपी में कलह मची हुई है. जो लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अब उनके दिन पूरे हो चुके हैं क्योंकि कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापस आने वाली है.