जुर्माना वसूलने के लिए एक पंचायत मुखिया ने 12 साल की लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. इसके अलावा उसने लड़की की मां से 10 हजार रुपये भी लिए. रेप के आरोप में मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले के अष्टा गांव का है. पंचायत ने पीड़ित नाबालिग की शादी एक शराबी और बीमार शख्स से तय कर दी थी. पंचायत के इस फैसले को मानने से पीड़िता की मां को ऐतराज था. उसने इस शादी का विरोध किया तो पंचायत ने लड़का बदलने के लिए 20 हजार रुपये जुर्माना तय कर दिया.
किसी तरह महिला ने 10 हजार रुपये चुका दिए. बाकी 10 हजार रुपये की वसूली के लिए मुखिया ने लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी.
पुलिस ने बताया कि वसूली करने पहुंचे करीब 15 गुंडों ने उसका गैंगरेप करने की कोशिश की. पीड़िता ने शोर मचाया जिसके बाद गांववालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.