हरियाणा की रोहतक पुलिस ने सोमवार को सिंहपुरा खुर्द पंचायत के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इन लोगों ने हाल ही में गांव से भागकर दिल्ली में शादी करने वाले एक जोड़े को पंचायत के सामने पेश होने का फरमान सुनाया था.
पंचायत ने कहा था कि अगर नवदंपति पंचायत के सामने हाजिर नहीं हुआ तो उनके घरवालों का हुक्का-पानी बंद कर दिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक लड़के की मां बिमला द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर नरेंद्र, करण सिंह, बन्नी सिंह, रामकिशन और पंचायत के दूसरे सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
रोहतक की डीएसपी पुष्पा खत्री ने कहा, 'हमने पंचायत के सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.'
पंचायत सदस्यों पर मामला दर्ज होने से गांववाले गुस्से में हैं. ऐसे में नवदंपति और उनके घरवालों तथा रिश्तेदारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
लड़के के घरवालों ने पुलिस से गुहार लगाई थी कि नवदंपति की जान को खतरा है, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी जाए. आपको बता दें कि सिंहपुरा गांव के रहने वाले जाट रविंद्र ने गद्दी खेड़ी गांव की एक पिछड़ी जाति की लड़की से दिल्ली जाकर शादी कर ली थी.
दोनों 15 सितंबर को अपने-अपने गांव से भाग गए और बाद में 1 अक्टूबर को उन्होंने दिल्ली के आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली. पंचायत की नाराजगी से दोनों इतना डरे हुए थे कि वे अपने गांव लौटकर ही नहीं गए, लेकिन उन्होंने पुलिस के पास मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भेज दिया था.
हालांकि, राज्य के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने शनिवार को खुलेआम खाप पंचायतों का समर्थन किया, लेकिन बाद में उन्होंने साफ किया कि सामाजिक बंधनों के बावजूद किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.