उत्तर भारत में प्रेम करने वाले युवा जोड़ों के खिलाफ पंचायतों के तुगलकी फरमान रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुलंदशहर के खुर्जा नगर में इस तरह का नया मामला प्रकाश में आया है.
गैर समुदाय के युवक के साथ फरार हुई युवती के संबंध में बुलाई गई पंचायत में इस युवती को सजा ए मौत का फरमान सुनाया गया. पंचायत में उपस्थित लोगों ने युवती को खोजने के लिए 20 हजार रुपये का चंदा भी एकत्रित किया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुर्जा नगर में एक मजदूर की 19 वर्षीय बेटी का पास में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले सप्ताह प्रेमी युगल घर से फरार हो गया था.
उन्होंने बताया कि कल रात इस मामले को लेकर पंचायत हुई जिसमें युवती पक्ष के रिश्तेदार भी थे. इस पंचायत में युवती को खोजने और उसे जान से मारने का आदेश दिया गया. युवती के पिता की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वहां मौजूद लोगों ने इस युवती को ढूंढने के लिए 20 हजार रूपए का चंदा भी इकट्ठा किया.
क्षेत्राधिकारी खुर्जा ने बताया कि युवती के पिता और अन्य परिजनों को चेतावनी दे दी गई है कि कोई भी कानून हाथ में नहीं ले.