पंचमढ़ी में एक नवजात बच्ची मिली है, जिसकी मां ने उसे पहाड़ी से खाई में फेंक दिया था.यह किस्मत ही कहिए कि वो 70 फीट नीचे खाई में जाकर एक पेड़ में फंस गई और मां ने जिस मंसूबे से उसे फेंका था, वो पूरा नहीं हुआ.
बच्ची की जान बच गई लेकिन वो एक ऐसी जगह जाकर फंसी थी जहां से बाहर निकलना तो दूर आवाज तक पहुंचना मुश्किल था. वो रोती रही और अचानक ही उधर से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने उसकी आवाज सुन ली. लोगों ने उसे पिपरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है.
इस घटना ने मां की ममता पर सवाल तो खड़े कर ही दिए हैं. लोगों का मानना है कि इसे किसी टूरिस्ट ने फेंका होगा, क्योंकि बच्ची को जहां से गिराया गया वहां आम लोग शायद ही कभी जाते हैं.