scorecardresearch
 

पांडेजी का पान भी खाएंगे ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेहमाननवाजी के लिए खास तैयारी की गई है. रविवार रात महामहिम प्रणब मुखर्जी ओबामा के लिए भोज देंगे. इस भोज में चुनिंदा 200 शख्सियतें शामिल होंगी.

Advertisement
X
बराक ओबामा के लिए इसी दुकान से मंगाया गया है पान
बराक ओबामा के लिए इसी दुकान से मंगाया गया है पान

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेहमाननवाजी के लिए खास तैयारी की गई है. रविवार रात महामहिम प्रणब मुखर्जी ओबामा के लिए भोज देंगे. इस भोज में चुनिंदा 200 शख्सियतें शामिल होंगी.

Advertisement

रायसीना हिल्स की पहाड़ियों पर मौजूद भव्य राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. इस भोज में गुजरात की कढ़ी, बंगाल का संदेश, अवध का गलौटी कबाब, पुरन पोली जैसे लजीज व्यंजन तो परोसे ही जाएंगे, लेकिन इन सभी के अलावा खास तरह का पान भी ओबामा के लिए तैयार कराया गया है और पांडे जी के इस पान की चर्चा भी खूब हो रही है.

नई दिल्ली दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू के 'न्यू एमपी मार्केट' में चल रही दुकान 'पांडेज पान' से ओबामा के लिए बनारसी बीड़ा मंगाया है. ओबामा पिछले दौरे में भी यहां के पान का मजा ले चुके हैं. 'पांडे पान भंडार' में 50 से ज्यादा किस्म के मीठे पान मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement