scorecardresearch
 

राहुल की चेतावनी, पार्टी लाइन से इतर जाने पर होगी कार्रवाई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस नेताओं को चेताया कि जो भी पार्टी लाइन से इतर जायेंगे, उनपर कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस नेताओं को चेताया कि जो भी पार्टी लाइन से इतर जायेंगे, उनपर कार्रवाई होगी.

Advertisement

राहुल ने कहा, ‘प्रवक्ताओं, पैनल के सदस्यों के निजी विचार हो सकते हैं लेकिन पार्टी प्रवक्ताओं और पैनल के सदस्य के रूप में आपको पार्टी लाइन के दायरे में रहना होगा. हम पार्टी की विचारधारा से इतर नहीं जा सकते. जो भी इससे इतर जायेंगे, उनकी पहचान की जायेगी और कार्रवाई होगी.’ राहुल गांधी ने पार्टी प्रवक्ताओं और पैनल सदस्यों की बैठक का शुभारंभ करते हुए यह बात कही. यह सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है जब लोकसभा चुनाव के लिए एक वर्ष से भी कम समय बचा है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस ने पार्टी महासचिव शकील अहमद और पार्टी सांसद रशीद मसूद के उस बयान को नामंजूर कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 2002 गुजरात दंगों के कारण आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का गठन हुआ. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और जयराम रमेश को विवादास्पद बयान देने पर पार्टी नेतृत्व कई बार टोक चुका है.

Advertisement

राहुल गांधी यह भी चाहते हैं कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता अपनी भाषा में काफी शालीनता बरतें. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम ऐसा नहीं कर सकते हैं. हमारी पार्टी महात्मा गांधी से जुड़ी है.’

मध्य प्रदेश पुलिस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ बच्चों के प्रति असंवेदनशील भाषा का ट्विटर पर इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया है जो प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी से जुड़ा है. इस मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि दिग्विजय की ‘बच्चा बच्चा राम का, राघवजी के काम का’ टिप्पणी से बहुसंख्यक समुदाय की भावना आहत हुई है.

जब गुजरात के पार्टी नेताओं ने कहा कि नरेन्द्र मोदी गलत सूचना फैला रहे हैं, तब राहुल ने कहा कि लोग गलत सूचना फैला सकते हैं लेकिन हम सचाई पर भरोसा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हमें सच्चाई पर चलना है.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की छवि को आगे बढ़ाने से स्वत: ही व्यक्तियों की निजी छवि भी बेहतर होगी. उन्होंने नेताओं से सकारात्मक राजनीति पर ध्यान देने को कहा.

राहुल ने सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों से पार्टी की उपलब्धियों और विचारों के प्रचार प्रसार के लिए प्रौद्योगिकी का भरपूर उपयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रवक्ताओं के कहे वाक्यों को पार्टी का विचार माना जाता है, ऐसे में सभी विषयों पर एक स्वर में बोले जाने की जरूरत है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उनसे इंटरनेट पर सोशल मीडिया विशेष तौर पर फेसबुक, ट्विटर और वाट्स अप का उपयोग करने और युवाओं एवं मध्यम वर्ग में कांग्रेस की विचारधारा का प्रभावी ढंग से प्रसार करने को कहा.

Advertisement
Advertisement