अपने खतरनाक स्टंट से लोगों में दहशत पैदा करने वाले बाइक राइडर्स को ‘इग्निशन पुश’ बटन काफी पसंद है, जिसे दबाने से मोटरसाइकिल के साइलेंसर से गोली चलने जैसी आवाज निकलने लगती है. बाइकर्स को यह बटन दबाने में काफी मजा आता है क्योंकि इससे निकली आवाज को लोग गोलीबारी समझ बैठते हैं.
बाइकर्सयुवाडॉटकॉम गूगलडॉटकॉम और रायलएनफील्डडॉटकॉम जैसी वेबसाइटें युवाओं को स्पीड और स्टंट सिखाने का काम कर रही हैं और इन्हीं के जरिए उन्हें इस बारे में तमाम जानकारियां मिलती हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस समय एक्यूरेट राइडर करप्ट राइडर्स और डेविल बाइकर्स जैसे ग्रुप काम कर रहे हैं.
इन समूहों से जुड़े लोगों का कहना है कि पंजीकृत क्लबों के सदस्य लोगों को परेशानी में डालने वाला कोई काम नहीं करते और सड़कों पर उत्पात मचाने वाले बाइकर्स गैर पंजीकृत क्लबों से जुड़े होते हैं.
करप्ट राइडर्स से जुड़े हरीश कुमार का कहना है कि बाइकर्स की पहली पसंद मॉडीफाइड बुलेट एक्सबीएचपी कटर राइडर रायल बीट्स होंडा सुपर और यामहा-100 हैं. ज्यादातर बाइकर्स क्लब 125 सीसी 150 सीसी और 180 सीसी के हैं. बाइकर्स मोटरसाइकिलों के मॉडीफिकेशन के लिए दिल्ली के करोलबाग और गफ्फार मार्केट को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं जहां वे अपनी मोटरसाइकिल में वे तमाम चीजें लगवाते हैं जिनसे वे हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम दे सकें.
ये लोग बाइक में झुके हुए हैंडल बार डबल हेवीवेट लाइट फ्लैशर साइलेंसर 180 नंबर के मोटे टायर तरह-तरह के हॉर्न और एलॉय व्हील जैसी चीजें लगवाते हैं. बिगड़ैल बाइकर्स स्पीड के सौदागर ही नहीं बल्कि खतरनाक स्टंट के जरिए रात में सुनसान इलाकों को दहला देते हैं. मुकाबला होने पर इनाम के लालच में बहुत से बाइकर्स अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूकते.
मोटरसाइकिल राइडर नौशाद के अनुसार बाइक रेसर और बाइक राइडर दोनों में फर्क है. मोटरसाइकिल को हवा की गति से दौड़ाना रेसर का काम होता है जबकि राइडर बनने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है और इसके लिए हैरतअंगेज स्टंट सीखने पड़ते हैं. कई राइडर्स अपनी बाइक में इग्निशन पुश बटन भी लगवाते हैं जिसे दबाने से बाइक के साइलेंसर से गोली चलने जैसी आवाज आती है और कई बार लोग इसे गोलीबारी समझ बैठते हैं.
बाइक राइडर्स पहले हर शनिवार की रात दिल्ली के कनॉट प्लेस में सड़कों पर स्टंट दिखाते थे, लेकिन यहां सख्ती हो जाने के बाद वे अब नोएडा और गुड़गांव सहित एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में जाने लगे हैं. उन्नीस वर्षीय मोटरसाइकिल राइडर बृजेश ने बताया कि वह कई बार नोएडा एक्सप्रेस वे पर अपने करतब दिखाने जाता है लेकिन वह उत्पात मचाने का काम कभी नहीं करता.