केरल के एर्नाकुलम में अमोनिया गैस के रिसाव से लोगों के बीच में हड़कंप मच गया. गैस रिसाव से करीब 2 किलोमीटर तक के लोग प्रभावित हुए.
माल लादने वाली नाव अमोनिया लेकर जा रही थी, तभी यह लीक करने लगी. लोगों ने इससे आंखों में जलन और सिरदर्द होने की शिकायत की. स्थानीय लोगों और उनके जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. पांच लोगों को एर्नाकुलम जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक टैंकर के वाल्व के फटने से गैस रिसाव की घटना हुई. नाव में अमोनिया गैस के 6 टैंकर जा रहे थे. शुक्रवार रात सवा ग्यारह बजे ये घटना हुई. गैस फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड, कोच्चि के लिए ले जाया जा रहा था.