गत चैम्पियन पंकज आडवाणी ने करीबी मुकाबले में सोमवार को लकी वतनानी को 6-5 से हराकर राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप जीती.
चार घंटे से अधिक चले 11 फ्रेम के फाइनल में आडवाणी ने वतनानी को 76-22, 71-68, 93-0, 27-71, 23-96, 4-83, 55-45, 74-16, 22-68, 29-84 और 58-11 से हराया.
इस जीत से आडवाणी को ट्राफी के अलावा 20 हजार रुपये मिले जबकि वतनानी को 14 हजार रुपये से संतोष करना पड़ा.
तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मैच में कमल चावला ने आदित्य मेहता को 4-2 से हराया.