scorecardresearch
 

पंकज आडवाणी ने राष्ट्रीय स्नूकर खिताब जीता

गत चैम्पियन पंकज आडवाणी ने करीबी मुकाबले में सोमवार को लकी वतनानी को 6-5 से हराकर राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप जीती.

Advertisement
X

गत चैम्पियन पंकज आडवाणी ने करीबी मुकाबले में सोमवार को लकी वतनानी को 6-5 से हराकर राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप जीती.

Advertisement

चार घंटे से अधिक चले 11 फ्रेम के फाइनल में आडवाणी ने वतनानी को 76-22, 71-68, 93-0, 27-71, 23-96, 4-83, 55-45, 74-16, 22-68, 29-84 और 58-11 से हराया.

इस जीत से आडवाणी को ट्राफी के अलावा 20 हजार रुपये मिले जबकि वतनानी को 14 हजार रुपये से संतोष करना पड़ा.

तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मैच में कमल चावला ने आदित्य मेहता को 4-2 से हराया.

Advertisement
Advertisement