scorecardresearch
 

युवक को बनाया शिकार तो, भीड़ ने तेंदुए को जिंदा जला डाला

अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में आज एक बार फिर तेंदुए ने एक युवक का शिकार किया है. इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ तेंदुए को पत्थरों से मार कर जिन्दा जला दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Advertisement

अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में शनिवार को एक बार फिर तेंदुए ने एक युवक का शिकार किया है. इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ तेंदुए को पत्थरों से मार कर जिन्दा जला दिया.

साथ हीं वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस पर जमकर पथराव किया. पथराव में कई वन अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं.

सरिस्का के क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एस शेखावत ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि तेंदुआ ने राम प्रताप गुर्जर पर झपटा मारकर शरीर के कई स्थानों से खा गया. युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तेंदुआ द्वारा युवक का शिकार करने की सूचना मिलने के साथ ही वन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये .

वन विभाग ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. विभाग ने मृतक के परिजनों को चार लाख रूपये की आर्थिक मदद भी दी है.

Advertisement
Advertisement