फरुखाबाद में पर्चा लीक होने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने आज होने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह निर्णय देर रात के बाद हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया जिसमें लखनउ विश्वविद्यालय के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल थे.
सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि कल फरुखाबाद में आज होने वाली परीक्षा के ए सीरीज के प्रश्नपत्र बरामद किये गये थे. जब इनका मिलान असली पेपर से किया गया तो ये बिल्कुल उनके जैसे ही पाए गए.
लखनउ विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने परीक्षा निरस्त किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि परीक्षा की नयी तारीख शासन से अनुमति लेने के बाद घोषित की जायेगी. आज होने वाली परीक्षा में पूरे प्रदेश में साढ़े छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को शामिल होना था.