scorecardresearch
 

राजपथ पर हुई गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

राजपथ पर रविवार को ठीक उसी तरह रिहर्सल की गई जिस तरह से 26 जनवरी को परेड की जाती है. सेना के अत्याधुनिक टैंक और आकाश मिसाइल को भी इस रिहर्सल में शामिल किया गया था.

Advertisement
X
राजपथ पर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
राजपथ पर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

Advertisement

रविवार को राजपथ पर गणतंत्र दिवस से पहले ड्रेस रिहर्सल की गई. इस मौके पर देश की मजबूत सैन्य क्षमता, विभिन्न क्षेत्रों में हासिल उपलब्धियों, आधुनिक सैन्य उपकरणों, विविध सांस्कृतिक और सामाजिक परंपराओं के अलावा देश की आत्मनिर्भरता तथा स्वदेशीकरण का प्रदर्शन किया गया.

यह रिहर्सल ठीक उसी तरह की गई जिस तरह से 26 जनवरी को परेड की जाती है. सेना के अत्याधुनिक टैंक और आकाश मिसाइल को भी इस रिहर्सल में शामिल किया गया था. राज्यों की झांकियां भी शामिल की गई थी. हालांकि कुछ झांकिया पूरी तरह से तैयार नहीं थी फिर भी उन्हें शामिल किया गया.

राजपथ पर रोका गया ट्रैफिक
रिहर्सल की वजह से राजपथ और आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक को रोक दिया गया. हालांकि रविवार होने की वजह से सड़क पर भीड़ जमा नहीं हुई. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे.

Advertisement

इन तारीखों को निकलें संभल कर
गणतंत्र दिवस से पहले यह रिहर्सल अभी 18 जनवरी, 20 जनवरी 21 जनवरी और 23 जनवरी को भी की जाएगी. इन दिनों में राजपथ और उसके आसपास के इलाके में ट्रैफिक होने की आशंका है. 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी.

Advertisement
Advertisement