‘अर्धसैनिक बलों के वीरता पुरस्कार विजेताओं को सेना की तरह ही हवाई यात्रा के दौरान इकोनॉमी क्लास से बिजनेस क्लास में अपग्रेड किया जाना चाहिए बशर्ते कि विमान में सीटें खाली हों.’ ये मांग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की ओर से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एयर इंडिया को भेजी चिट्ठी में की है.
इंडिया टुडे के पास मौजूद इस चिट्ठी की प्रति में पढ़ा जा सकता है- 'सशस्त्र सेनाओं में जिन्हें परमवीर चक्र, महावीर चक्र, अशोक चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाता है, उन्हें विमान में सीटें खाली होने पर स्वत: ही इकोनॉमी से बिजनेस क्लास में अपग्रेड कर दिया जाता है. यही सुविधा समान आधार पर पुलिस और CAPF ( BSF, CRPF, ITBP, SSB, CISF, असम राइफल्स) के राष्ट्रपति पुलिस पदक और दूसरे वीरता पदक विजेताओं को भी मिलनी चाहिए.
बीते साल उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में हाजिन क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में हिस्सा लेते हुए आतंकियों की नौ गोलियां लगने से घायल हुए सीआरपीएफ अधिकारी चेतन चीता का कहना है, ‘एयर इंडिया इस तरह का कदम उठाता है, तो ये सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाने वाला होगा. मेरे घायल होने से पहले एक बार मुझे किस्मत से विमान में अपग्रेड होने का मौका मिला था, लेकिन अधिकारी सभी एयरलाइंस में यात्रा करते हैं. इसलिए इस सुविधा को सिर्फ एक एयरलाइन तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए.’
सीट अपग्रेडेशन पर आईजी रैंक के बीएसएफ अधिकारी पीएस संधू ने एयर इंडिया को चिट्ठी भेजी. ये उनकी दूसरी चिट्ठी है. पहली चिट्ठी में उन्होंने एयर इंडिया से मांग की थी कि अर्धसैनिक बलों को प्राथमिकता के आधार पर चेक इन की सुविधा मिलनी चाहिए, तो एयर इंडिया ने इस मांग को मांगने में देर नहीं लगाई थी.
एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप सिंह खरोला ने जून में इस चिट्ठी के जवाब में लिखा था- ‘CAPF कर्मिकों की सुविधाओं के अहम मुद्दे पर हमें लिखने के लिए शुक्रिया. राष्ट्रीय सुरक्षा में CAPF के बहुमूल्य योगदान की हम प्रशंसा करते हैं.’
खरोला ने इस चिट्ठी में ये बताते हुए खुशी जाहिर की कि एयर इंडिया ने सेना की तरह ही CAPF के कर्मिकों को भी प्राथमिकता के आधार पर बोर्डिंग सुविधा देने का फैसला किया है. बीएसएफ के आईजी (एडमिनिस्ट्रेशन) संधू ने एयर इंडिया की तरह ही अन्य एयरलाइंस को भी अब चिट्ठी लिखकर CAPF के कर्मिकों को प्राथमिकता के आधार पर बोर्डिंग सुविधा देने की मांग की है.