एक तरफ जहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त की सजा माफी पर विचार की मांग की है तो वहीं बीजेपी ने इस मांग पर सवाल उठा दिया है.
बीजेपी का कहना है कि आखिर संजय दत्त की सजा क्यों माफ की जानी चाहिए जबकि कानून सभी के लिए एक है. बीजेपी नेता बलवीर पुंज का कहना है कि अगर इसी तरह सजा माफ होने लगी तो इससे लोगों में गलत संदेश जाएगा कि बड़े लोग अपराध करके बच जाते हैं. ये संदेश जाएगा कि बड़े पिता की संतानों के अपराध माफ हो जाते हैं.
बीजेपी नेता बलवीर पुंज ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू के बयान पर कहा कि काटजू ये भूल जाते हैं कि वो अब सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीश नहीं रहे. वो प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष हैं. संविधान ने उनको जो काम दिया है उन कामों पर उनको ध्यान देना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने पूरी दलीलें सुनने के बाद फैसला दिया है. कोर्ट ने सभी अवसर संजय दत्त को उपलब्ध कराए और उसके बाद फैसला सुनाया है. इस निर्णय का सम्मान होना चाहिए. पुंज ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से संजय दत्त के साथ मेरी सहानुभूति है.
वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईपी सिंह ने कहा कि संजय दत्त को बहुत ही कम सजा मिली है. मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ बहुत ही मजबूत केस बनाया था. संजय दत्त को देखकर कोई कह नहीं सकता था कि संजय दत्त की जान पहचान बम ब्लास्ट करने वालों के साथ नहीं थी.