scorecardresearch
 

शहर-शहर रेयान स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा, HC पहुंचे CEO

गुरुग्राम की तरह वसंतकुंज रेयान स्कूल भी एक मासूम को लील चुका है और अब अभिभावक स्कूल से बच्चों की सुरक्षा की गारंटी मांग रहे हैं. अभिभावकों का जमघट दिल्ली के रोहिणी में रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर भी लगा. हर कोई अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

Advertisement
X
अभिभावक मांग रहे सुरक्षा की गारंटी
अभिभावक मांग रहे सुरक्षा की गारंटी

Advertisement

सात साल के प्रद्युम्न की हत्या के बाद दिल्ली और एनसीआर में आक्रोश का ज्वालामुखी फट पड़ा है. रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर लोग धावा बोल रहे हैं और स्कूल से जवाब मांग रहे हैं. हर मां-बाप के भीतर एक डर घर कर गया है. कौन जाने कहां से कोई शैतान आए और उनके जिगर के टुकड़ों को लील जाए, इसीलिए दिल्ली और एनसीआर में रेयान इंटरनेशनल स्कूलों की दहलीज पर लोग धावा बोल रहे हैं.

सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं अभिभावक  

गुरुग्राम की तरह वसंतकुंज रेयान स्कूल भी एक मासूम को लील चुका है और अब अभिभावक स्कूल से बच्चों की सुरक्षा की गारंटी मांग रहे हैं. अभिभावकों का जमघट दिल्ली के रोहिणी में रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर भी लगा. हर कोई अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

Advertisement

कर्मचारियों के पास आईडी तक नहीं

नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में भी रेयान स्कूल पर अभिभावकों का गुस्सा फूटा, यहां बच्चों के मां-बाप का कहना है कि स्कूल फीस के नाम पर पूरा पैसा वसूलते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर सब ढाक के तीन पात हैं. नोएडा रेयान स्कूल के तो हालात ये हैं कि स्कूल के कर्मचारियों के पास आईडी कार्ड तक नहीं है.

नशे में मिला कर्मचारी

गुरुग्राम में इतना बड़ा कांड हो गया, लेकिन हरियाणा के ही फरीदाबाद में जब पैरेंट्स स्कूल पहुंचे, तो वहां के सफाई कर्मचारी को ही अभिभावकों ने शराब के नशे में पकड़ा.

देश भर में 135 रेयान स्कूल

रेयान स्कूल साम्राज्य के तीन संरक्षक हैं, अगस्टीन पिंटो, ग्रेस पिंटो और रेयान पिंटो. देश के 18 राज्यों में 135 रेयान इंटरनेशनल स्कूल हैं, जिनमें तीन लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं.

पिंटो ने दाखिल की अग्रिम जमानत की अर्जी

प्रद्युम्न की हत्या के बाद रेयान इंटरनेशनल ग्रुप के सीईओ ने घटना की जिम्मेदारी लेने की बजाए खुद को ही पीड़ित बता दिया. कानून के चंगुल से बचने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी पिंटो ने दे दी है.

दो अधिकारी पुलिस रिमांड में भेजे गए

प्रद्युम्न केस में अभी तक रेयान इंटरनेशनल स्कूल के रिजनल हेड और एचआर हेड को सोहना कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. पुलिस रेयान स्कूल के ड्राइवर, माली और कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement