scorecardresearch
 

परेश बरूआ बातचीत के लिए आगे आएं: गोगोई

उग्रवाद को राज्य के आर्थिक विकास में सबसे बड़ी बाधा करार देते हुए असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने उल्फा ‘प्रमुख’ परेश बरूआ से हिंसा का रास्ता छोड़कर बातचीत के लिए आगे आने को कहा है.

Advertisement
X

Advertisement

उग्रवाद को राज्य के आर्थिक विकास में सबसे बड़ी बाधा करार देते हुए असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने उल्फा ‘प्रमुख’ परेश बरूआ से हिंसा का रास्ता छोड़कर बातचीत के लिए आगे आने को कहा है.

गोगोई ने अपने दूसरे कार्यकाल के चार साल पूरा होने पर आयोजित एक सरकारी समारोह में कहा, ‘परेश बरूआ को समझना चाहिए कि असम के लोग शांति चाहते हैं और अगर वह (बरूआ) राज्य की तरक्की चाहते हैं तो उन्हें हिंसा का रास्ता त्यागना चाहिए और राजनीतिक वार्ता के जरिए समस्या का समाधान करना चाहिए.’

उन्होंने कहा कि उग्रवाद राज्य के आर्थिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है और यह महसूस करने वाले अधिकतर संगठन वार्ता के लिए आगे आए हैं.

सरकार की आलोचना करने के लिए अगप और भाजपा पर बरसते हुए गोगोई ने चुनौती दी कि अगप अपने शासनकाल की उपलब्धियों पर श्वेत पत्र जारी करे.

Advertisement

असम में कांग्रेस की सरकार द्वारा सभी विकास कार्य शुरू किए जाने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने असम गण परिषद को अपने दो कार्यकालों की उपलब्धि पर श्वेत पत्र जारी करने की चुनौती दी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पिछले नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए दो महीने में श्वेत पत्र जारी करेगी. इसके साथ ही उन्होंने अगप अध्यक्ष चंद्रमोहन पटवारी को ऐसा करने की चुनौती दी.

गोगोई ने कहा कि अगप का शासनकाल राज्य का सबसे खराब दौर था. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि सरकार जल्दी ही कमजोर तबकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ‘बेघरों के लिए घर’ नाम से एक योजना शुरू करेगी.

Advertisement
Advertisement