scorecardresearch
 

परेश रावल का तंज, नेहरू तो महान 'फुटबॉलर' थे

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, देश में कई स्टेडियमों का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखे गए हैं. क्या ये सभी खिलाड़ी थे?

Advertisement
X
परेश रावल (फाइल)
परेश रावल (फाइल)

Advertisement

फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप दिल्ली में चल रहा है. यह पहला मौका है जब भारत किसी फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. फीफा के रोमांचक मैचों के बीच अभिनेता परेश रावल ने एक ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

यह टूर्नामेंट देश के 6 अलग-अलग शहरों कोलकाता, कोच्ची, नई दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी और गोवा में खेला जा रहा है. इन 6 स्टेडियमों से 3 के नाम पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम पर हैं. इसी को लेकर अभिनेता परेश रावल ने तंज कसा है.

परेश रावल ने एक ट्वीट में लिखा, "अंडर 17 फुटबॉल वर्ल्ड कप 6 स्टेडियमों में खेला जा रहा है. इन 6 स्टेडियमों में से 3 के नाम 'महानतम फुटबॉलर' जवाहर लाल नेहरू के नाम पर रखे गए हैं."

उनके इस ट्वीट को अब तक करीब 4000 लोग रिट्वीट कर चुके हैं और करीब 8000 लोगों ने इसे लाइक किया है. कुछ यूजर्स ने परेश रावल का समर्थन किया तो कुछ उनके इस ट्वीट से नाराज हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि एक सांसद पूर्व प्रधानमंत्री को ट्रोल कर रहा है. लोकतंत्र को श्रद्धांजलि!! वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, देश में कई स्टेडियमों का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखे गए हैं. क्या ये सभी खिलाड़ी थे?

परेश रावल के समर्थन में एक यूजर ने लिखा, मैं 25 सालों से विदेश में रह रहा हूं, मुझे सबसे ज्यादा यही बात निराश करती है कि गांधी परिवार का नाम हर जगह मिलता है.

अधिकतर सरकारी योजनाओं का नाम गांधी-परिवार के नाम पर होने को लेकर बीजेपी पहले भी कांग्रेस पर हमलावर होती रही है. एक अनुमान के मुताबिक, देश में करीब 600 सरकारी योजनाओं के नाम नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर रखे गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं में से करीब आधी नेहरू-गांधी परिवार (नेहरू, इंदिरा, राजीव) के नाम पर हैं, जबकि महात्मा गांधी के नाम पर कुल 58 में से सिर्फ 4 संस्थाएं एवं परियोजनाएं हैं.

Advertisement

एक आरटीआई से खुलासा हुआ था कि सबसे ज्यादा 16 परियोजनाएं एवं संस्थान राजीव गांधी के नाम पर हैं जबकि उनकी मां इंदिरा गांधी के नाम पर 8 और नाना जवाहर लाल नेहरू के नाम पर 3 योजनाएं चल रही हैं. महात्मा गांधी के नाम पर केंद्र की सिर्फ 4 संस्थाएं एवं परियोजनाएं चल रही हैं.

Advertisement
Advertisement