scorecardresearch
 

पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर संसद में हंगामा

पेट्रोल के बढ़े हुए दाम को वापस लेने की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने पेट्रोल में हुई मूल्यवृद्धि की आलोचना की. हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

Advertisement
X

पेट्रोल के बढ़े हुए दाम को वापस लेने की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने पेट्रोल में हुई मूल्यवृद्धि की आलोचना की. हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

इससे पहले भी भाजपा, वाममोर्चा, तृणमूल कांग्रेस आदि के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी.

विपक्ष के हंगामे के कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका. प्रश्नकाल में पहला प्रश्न अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए हेलीकाप्टर सौदे से जुड़ा था और दूसरा प्रश्न खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर था. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को जालंधर में सड़क दुर्घटना में 12 बच्चों की मौत की जानकारी दी और सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया, लेकिन भाजपा, वाममोर्चा, तृणमूल कांग्रेस, अकालीदल, अन्नाद्रमुक के सदस्य पेट्रोल के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग करने लगे.

वामदल और तृणमूल सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए. अध्यक्ष ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने और अपनी बात शून्यकाल में उठाने को कहा, लेकिन ये सदस्य नहीं माने.

हंगामा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी. इसके बाद फिर से कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

राज्यसभा में भी हंगामा
ट्रोल के दामों में वृद्धि वापस लिए जाने की मांग को लेकर विपक्ष और सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा सदस्यों के भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सभापति ने कहा कि अगर सदस्य इस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं तो इसके लिए वह नोटिस दें. ब्रायन ने कहा कि उन्होंने नोटिस दिया है. इस पर सभापति ने कहा कि उनका नोटिस विचाराधीन है. संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर सदस्य इस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं तो सरकार इसके लिए तैयार है. लेकिन सदस्यों ने कहा कि वह चर्चा नहीं चाहते बल्कि वह चाहते हैं कि पेट्रोल के दामों में वृद्धि वापस ली जाए. हंगामा थमते न देख सभापति ने बैठक दस मिनट के लिए स्थगित कर दी.

दस मिनट बाद लगभग सवा ग्याहर बजे बैठक फिर शुरू होने पर सदन में वही नजारा था. सभापति ने सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. इसी बीच कुछ सदस्य नारे लगाते हुए आसन के समीप आने लगे.

हंगामे के कारण सभापति ने बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद फिर से कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Advertisement
Advertisement