संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का आज आठवां दिन है. बुधवार को संसद के दोनों सदनों में बैंकिंग क्षेत्र की अनियमितताओं पर चर्चा प्रस्तावित है. इसमें पीएनबी बैंक घोटाला और नीरव मोदी का मुद्दा शामिल है. लोकसभा में आज वित्त विधेयक भी पेश किया गाय, जबकि राज्यसभा में 3 अहम बिल पेश किए जाने हैं.
संसद से लाइव अपडेट्स:
02:03 PM: राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
02:00 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, लोकसभा में वित्त विधेयक पारित किए जाने की जानकारी सदन को दी गई.
12:37 PM: लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
12:37 PM: लोकसभा में भारी हंगामे के बीच वित्त विधेयक हुआ पास
12:25 PM: कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा वित्त विधेयक बिना चर्चा के पारित किया जाना लोकतंत्र की हत्या है. हम इस पर चर्चा चाहते थे लेकिन सरकार के सहयोगी दलों मे ये होने नहीं दिया
12:18 PM: वित्त मंत्री जेटली ने वित्त विधेयक में 6 संसोधन पेश किए, सदन में वोटिंग हो रही है.
12:11 PM: लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया वित्त विधेयक
12:09 PM: सपा सांसद धर्मेंद्र यादव की अगुवाई में सपा सांसद गोरखपुर मतगणना मुद्दे पर वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस भी इस प्रदर्शन में शामिल है
12:06 PM: लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने गोरखपुर उपचुनाव की वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर जमकर नारेबाजी की
भारी हंगामे के बीच सदन में यूपी सरकार हाय-हाय और गोरखपुर में लोकतंत्र की हत्या के नारे सुनाई दे रहे हैं
12:01 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू
11.09 AM: राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
11.06 AM: राज्यसभा में सांसदों ने पटल पर दस्तावेज रखे
11.05 AM: राज्यसभा में सुकमा हमले की निंदा, शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की गई
11.04 AM: राज्यसभा में दिवंगत के प्रति श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व सांसद वी पी एम सामी और जाने-माने वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग को सभी सांसदों ने सदन में खड़े होकर दी श्रद्धांजलि
11.04 AM: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
11.03 AM: लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार सदन को सुचारू रूप से चलाना चाहती है. उन्होंने सभापति से निवेदन किया कि 12 बजे के बाद सदन में वित्त विधेयक को पेश करने की अनुमति दी जाए
11.02 AM: वेल में आकर टीडीपी सांसदों का हंगामा, पोस्टर लेकर सांसदों ने की नारेबाजी
11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
बीते दिन संसद में ये हुआ
मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली को वित्त विधेयक पेश करना था. सरकार की कोशिश थी कि इस विधेयक को चर्चा के बाद सदन से पारित कराया जाए. लेकिन हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक और फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी. राज्यसभा की कार्यवाही भी पहले 2 बजे तक और फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी.
बीते दिन बीजेपी की संसदीय दल की बैठक भी हुई थी. बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार की कोशिश है सदन सुचारू रूप से चले लेकिन कांग्रेस दोनों सदनों में हंगामा करके सदन नहीं चलने दे रही.
बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप भी जारी किया है. माना जा रहा है कि व्हिप भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक और वित्त विधेयक को पारित कराने के लिए जारी किया गया था.
संसद में आज का एजेंडा
लोकसभा में आज बिना वोटिंग के नियम 193 के तहत बैंक घोटाले पर चर्चा प्रस्तावित है. इसके अलावा राज्यसभा में आज पेयजन मंत्रालय की स्थायी समिति की रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी. इस मुद्दे पर नवीवत कृष्षन चर्चा की शुरुआत करेंगे और बीजेपी सांसद शमशेर सिंह अपनी बात सदन में रखेंगे.
राज्यसभा में कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 को सदन में पारित कराने का प्रस्ताव करेंगे. इस विधेयक में भ्रष्टाचार को गंभीर अपराध की श्रेणी में लाने का प्रावधान है.
राज्यसभा में मोटर यान विधेयक को भी पारित किया जाना है, इसमें ट्रैफिक नियमों तोड़ने पर सख्त जुर्माने जैसे कई प्रावधान शामिल हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली आज राज्यसभा में स्टेट बैंक (निरसन और संशोधन) विधेयक पेश कर सकते हैं. सरकार की कोशिश होगी कि ये विधेयक सदन से पारित हो सके. इस विधेयक में बैंकों के विलय के बाद उनके तर्कसंगत इस्तेमाल पर जोर दिया गया है.