scorecardresearch
 

कांग्रेस के वक्त हुए बैंक घोटाले, सरकार बहस को तैयार: अनंत कुमार

राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने सांसदों के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने वेल में आए सांसदों से वापस अपनी सीट पर जाने की अपील की लेकिन जब कोई सांसद वापस नहीं गया तो उन्होंने कहा कि ये संसद है बाजार नहीं है, आप लोग प्लेकार्ड लेकर यहां नारेबाजी कर रहे हैं. यह उच्च सदन के नियमों के खिलाफ है.

Advertisement
X
अनंत कुमार (फाइल फोटो)
अनंत कुमार (फाइल फोटो)

Advertisement

बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही को शुरू होते ही हंगामे की वजह से 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. फिर सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच 12 बजे शुरू हुई. सदन में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार पीएनबी घोटाले समेत अन्य विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सभी बैंक घोटाले यूपीए सरकार के दौरान हुए हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी चर्चा से खुद ही भाग रही है.

अनंत कुमार के जवाब में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस नियम 193 की तहत चर्चा कराना चाहती है, सरकार ने बैंकों में ऐसी लूट को कैसे होने दिया. इस बीच हंगामे की वजह से स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी.

Advertisement

राज्यसभा में भी हंगामा

राज्यसभा की कार्यवाही 3.30 बजे फिर से शुरू हुई लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा. विजय गोयल ने फिर से सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन हंगामे की वजह से उप सभापति ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी.

इससे पहले हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे फिर से शुरू हुई. उप सभापति पीजे कुरियन ने वेल में आए सांसदों से कहा कि आप लोग प्लेकार्ड दिखाकर सदन में उपद्रव मचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है, सदन में चर्चा होने दीजिए. इस बीच संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि ये बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है, इसमें बजट को पास करना है.

विजय गोयल ने कहा कि सरकार पीएनबी घोटाले से लेकर विपक्ष की ओर से उठाए किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. अब सरकार के राजी होने के बाद हंगामे का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग अनियमितताएं अभी से नहीं बल्कि पहले से चली आ रही हैं. ऐसे में अगर कांग्रेस इसपर चर्चा चाहती है तो अब चर्चा से भाग क्यों रही है. हंगामा बढ़ते देख उपसभापति की ओर से सदन की कार्यवाही 3.30 बजे तक स्थगित कर दी गई थी.

Advertisement

इससे पहले राज्य सभा में सदन के पटल पर पेपर रखे गए. इसके बाद कांग्रेस ने पीएनबी घोटाले और नीरव मोदी के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया. साथ ही टीडीपी सांसदों ने आंध्र के मुद्दे पर वेल में आकर प्रदर्शन किया.

कांग्रेस के सांसद 'नीरव मोदी वापस लाओ' के नारे लगाने लगे और वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे. वहीं टीडीपी और टीआरएस के सांसदों ने हाथ में पोस्टर और प्लेकार्ड लेकर जोरदार नारेबाजी की. आंध्र के सांसद अपने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बजट सत्र के पहले हिस्से से प्रधर्शन कर रहे हैं. टीडीपी ने केंद्र सरकार पर बजट में आंध्र प्रदेश को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.

राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने सांसदों के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने वेल में आए सांसदों से वापस अपनी सीट पर जाने की अपील की लेकिन जब कोई सांसद वापस नहीं गया तो उन्होंने कहा कि ये संसद है बाजार नहीं है, आप लोग प्लेकार्ड लेकर यहां नारेबाजी कर रहे हैं. यह उच्च सदन के नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि आप लोग ऐसा करके खुद को बेइज्जत कर रहे हैं साथ ही लोकतंत्र का मखौल बनवा रहे हैं.

सदन में हंगामे की वजह से पहले सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही 11.30 बजे के लिए स्थगित कर दी थी. उन्होंने कहा कि सभी दलों के नेता उनके कमरे में आकर मुलाकात करें. अब सदन में चर्चा के लिए सभापति ने सभी पार्टी के नेताओं के बुलाया. बाद में राज्य सभा की कार्यवाही को 11.30 शुरू न करते हुए 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement