संसद में बजट सत्र के दूसरे हिस्से के पहले दिन कई मुद्दों पर हंगामा जारी रहा, जिसकी वजह से पहले दिन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा. सदन में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत, टीएमसी, टीडीपी, डीएमके और एआईएडीएमके ने अलग-अलग मुद्दों पर सदन के भीतर हंगामा किया. दोनों की सदनों में आज किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी.
पीएनबी घोटाले को लेकर कांग्रेस पहले ही अपना रुख साफ कर चुकी है. इसी मुद्दे पर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले टीएमसी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध किया. इसके बाद संसद की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और टीएमसी ने नीरव मोदी को लेकर जोरदार नारेबाजी शूरू कर दी. हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर 11 हजार करोड़ रूपये के बैंक घोटाले का आरोप हैं. कई सांसदों ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन सभापति की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई.
वेल में आए आंध्र के सांसद
टीडीपी समेत अन्य दलों के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर आज सदन में जोरदार हंगामा किया. सांसद पोस्टर लेकर वेल में आ गए और आसन के पास जोरदार नारेबाजी करने लगे. लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में सभापति ने सांसदों को कई बार चेतावनी भी दी लेकिन कार्यवाही स्थगित होने तक इनका हंगामा जारी रहा. बजट में आंध्र को पर्याप्त राशि न मिलने से आंध्र के सांसद नाराज हैं. बजट सत्र के पहले हिस्से में वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से सांसदों की शिकायत के निपटारे का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन सांसद इससे भी संतुष्ट नहीं हैं.
उधर कावेरी जल विवाद पर प्रबंधन बोर्ड के गठन पर भी राज्यसभा में नोटिस दिया गया है. सभापति वेंकैया नायडू ने सदन को बताया कि एआईएडीएमके सांसद नवनीत कृष्णन ने इस मुद्दे पर नोटिस दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने भी राज्यसभा में पूर्व मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर चर्चा का नोटिस दिया है.
दोनों ही सदनों में आज किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी. हंगामे की वजह से लोकसभा को पहले 12 बजे तक लिए और फिर दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा. वहीं राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद पहले 11.20 तक के लिए और फिर 2 बजे के लिए स्थगित कर दी गई.
सदन में PNB घोटाले की गूंज
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमने बैंकों में धोखाधड़ी मामले में नोटिस दिया है. देश से कारोबारी पैसा लेकर भाग जाते हैं और ये जतिन मेहता से लेकर नीरव मोदी के मामले में हुआ है. आजाद ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि विदेश से काला धन वापस लाया जायगा, लेकिन कालाधन लाना तो दूर सफेद धन देश से लगातार बाहर जा रहा है और देश के बैंक खाली हो रहे हैं. कांग्रेस की ओर से इस मामले की जांच (संयुक्त संसदीय समिति) जेपीसी से कराने की मांग की गई है.
आजाद के संबोधन के बीच भी टीडीपी सांसदों का हंगामा जारी रहा. चर्चा को लेकर विपक्ष सदन में एकमत नहीं दिखा. आसन की ओर से कहा गया कि हर मुद्दे पर एक-एक कर चर्चा हो सकती है लेकिन वह तभी मुमकिन है जब सारे सांसद अपनी सीट पर जार बैठ जाएं. उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा कि आसन चर्चा के लिए तैयार है लेकिन हंगामे के बीच चर्चा मुमकिन नहीं है. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को भी दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया. अब दोनों ही सदनों की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू होगी.