संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग आज से शुरू हुआ. सत्र के शुरू होते ही टीडीपी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण राज्यसभा और लोकसभा को स्थगित करना पड़ा. गौरतलब है कि बजट सत्र में हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस के निशाने पर नीरव मोदी बैंक घोटाला, मेघालय में बीजेपी की सरकार बनना, कार्ति चिदंबरम पर सीबीआई का शिकंजा, राफेल डील, जज लोया और अमित शाह के बेटे जय शाह का मुद्दा है.
पीएम मोदी का हुआ स्वागत
संसद की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, नितिन गडकरी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहे.
संसद में 'छोटा मोदी-छोटा चिदंबरम'
कांग्रेस लगातार नीरव मोदी मामले को उठाती रही है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पूरी पार्टी बीजेपी पर हमलावर रही है. कांग्रेस ने नीरव मोदी को 'छोटा मोदी' कहा था और सीधे प्रधानमंत्री को इस घोटाले के लिए जिम्मेदार ठहराया था. वहीं बीजेपी भी पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधेगी. हालांकि, कांग्रेस ने कार्ति के खिलाफ हो रही कार्रवाई को बदले की कार्रवाई बताया है, कांग्रेस भी इस मुद्दे को सदन में उछाल सकती है.
अमित शाह का स्वागत
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का संसद सत्र के पहले दिन पार्टी के तमाम मंत्रियों और नेताओं द्वारा नॉर्थ-ईस्ट की जीत पर स्वागत किया गया. नेताओं ने अमित शाह को त्रिपुरा का पटका पहनाकर जीत की बधाई दी. स्वागत करने वालों में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, किरण रिजिजू, जितेंद्र सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.
बता दें कि बजट सत्र का पहला भाग 1 फरवरी से 9 फरवरी तक चला था. 1 फरवरी को बजट पेश किया गया था, जिसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस हुई थी. बजट सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च से लेकर छह अप्रैल तक चलेगा.
TDP-TMC का प्रदर्शन जारी
बजट सत्र शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने गांधी मूर्ति के पास पीएनबी घोटाले को लेकर हंगामा किया. वहीं टीडीपी सांसदों ने आंध्र प्रदेश के बजट आवंटन को लेकर भी प्रदर्शन जारी रखा.
#PNBScam: TMC MPs protest near Gandhi statue in Parliament #BudgetSession pic.twitter.com/v7Htt23clR
— ANI (@ANI) March 5, 2018
लोकपाल को लेकर आमने-सामने है सरकार-विपक्ष
गौरतलब है कि बजट सत्र से पहले ही लोकपाल की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार और कांग्रेस आमने-सामने थे. लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार के उस निमंत्रण को ठुकरा दिया था, जिसमें उन्हें लोकपाल नियुक्ति को लेकर होने वाली बैठक में बुलाया गया था.
दरअसल कांग्रेस की आपत्ति इस बात को लेकर थी कि लोकपाल के चयन को लेकर जो बैठक बुलाई गई है उसमें खड़गे को नेता प्रतिपक्ष की जगह स्पेशल आमंत्रित सदस्य के तौर पर बुलाया गया था.