एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रोताओं को उस समय हंसने पर मजबूर कर दिया, जब उन्होंने कहा कि 'अच्छी खबर यह है कि संसद चल रही है.'
मोदी ने अपना भाषण सवा दस बजे शुरू किया था. संसद के सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे से होनी थी. प्रधानमंत्री ने कहा , 'मुझे संसद जाना है. अच्छी खबर यह है कि संसद चल रही है.' इसके तुरंत बाद ही उन्होंने कहा, 'इसका श्रेय मोदी को नहीं बल्कि सभी दलों को जाता है.' इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने लोग मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार देश के विकास के लिए राज्यों को भी साथ लेकर चल रही है और भारत अकेले दिल्ली ही नहीं बल्कि सभी राज्यों के 'मजबूत कंधों' की मदद से आगे बढ़ सकता है.
उन्होंने कहा, 'भारत की प्रगति में राज्यों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत अकेले दिल्ली ही नहीं बल्कि केवल राज्यों के मजबूत कंधों के सहारे आगे बढ़ सकता है. यदि हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तो हमें स्वत: ही इसके परिणाम मिलने लगेंगे.' मोदी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि दुनिया हमारे राज्यों और उनकी ताकत के बारे में जाने.
-इनपुट भाषा