scorecardresearch
 

लोकसभा में फिर हंगामा, मुठभेड़ के बाद राजनाथ देंगे बयान

पंजाब में आतंकी हमले के बीच सोमवार को भी संसद सत्र के हंगामेदार रहा. लोकसभा और राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई. ललित मोदी और व्यापम मामले को लेकर हंगामे के कारण कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement
X
लोकसभा में पंजाब का मुद्दा उठाते सांसद
लोकसभा में पंजाब का मुद्दा उठाते सांसद

पंजाब में आतंकी हमले के मुद्दे ने लोकसभा को अपनी जद में ले लिया है. पंजाब के सांसदों ने गुरदासपुर आतंकी हमले को आंतरिक सुरक्षा और सौहार्द के लिए बड़ा खतरा बताया है. सांसदों ने सरकार से इस ओर सदन में बयान की मांग की है, जिस पर संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि गृह मंत्री सदन में मंगलवार को बयान देंगे.

Advertisement

लोकसभा की कार्यवाही को हंगामे के कारण कुछ घंटों के लिए स्थगित करना पड़ा था. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद गृह मंत्री के बयान की मांग एक बार फिर शुरू हुई. वेंकैया नायडू ने कहा कि गृह मंत्री बयान देने के लिए तैयार हैं, लेकिन बयान पंजाब थाने में आतंकियों से मुठभेड़ खत्म होने के बाद दिया जाएगा. विपक्ष ने स्पीकर से शि‍कायत की है कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है.

आरोप-प्रत्यारोप और बहस
विपक्ष की ओर से बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हमें बोलने नहीं दिया गया डिबेट में. ऐसा नहीं होना चाहिए. हम जो प्रदर्शन कर रहे हैं आप भी करते थे. सरकार की इंटेलिजेंस कहां गई थी. उन्हें पता क्यों नहीं चला. राज्य सरकार भी कह रही है कि यह केंद्र की जिम्मेदारी है.'

Advertisement

खड़गे के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, 'ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. ये बिल्कुल गलत है कि जब मुठभेड़ चल रही है, विपक्ष इंटेलिजेंस पर असफलता के आरोप लगा रही है. यह ऐसा मुद्दा नहीं है, जिस पर हंगामा कर विपक्ष अपने नंबर बढ़ाए.'

नायडू ने बताया कि गृह मंत्री मध्य प्रदेश में सीआरपीएफ के कार्यक्रम को जल्दी खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके राष्ट्रीय राजधानी पहुंचते ही वह पहले पंजाब मामले की नए सिरे से समीक्षा करेंगे. गृह मंत्री लगातार मुठभेड़ पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
इससे पहले राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई. ललित मोदी और व्यापम मामले को लेकर हंगामे के कारण कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

 

कांग्रेस के साथ ही दूसरे विपक्षी दल ललित मोदी मामले में सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और व्यापम मामले में शिवराज के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

पिछले हफ्ते भी इन मुद्दों पर सदन के अंदर और बाहर जमकर बवाल हुआ. शुक्रवार को हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही सोमवार के लिए स्थगित कर दी गई थी.

Advertisement

कांग्रेस सांसद सोमवार को भी काली पट्टी लगाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे, वहीं संसद में जारी गतिरोध खत्म करने के लिए लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन फिर सर्वदलीय बैठक बुला सकती हैं.

 

Advertisement
Advertisement