चार दिन के अवकाश के बाद बुधवार को भी संसद की हंगामेदार शुरुआत हुई. बीजेपी ने संसद में पुराने नोटों को बदललने के खेल में विपक्षी नेताओं के शामिल होने पर आज तक के स्टिंग का मुद्दा लोकसभा में उठाया. सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा कि इस स्टिंग ऑपरेशन से विपक्षी नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया है. इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. वहीं राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मुझसे घबराए हुए हैं. मेरे पास उनके भ्रष्टाचार की निजी जानकारी है. पीएम डरकर लोकसभा में नहीं बोलने दे रहे. मोदी और सरकार बहस से डर रहे हैं. पूरा विपक्ष एक महीने से संसद में चर्चा करना चाहता है.
राहुल ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि सरकार सदन में चर्चा नहीं चाहती है. हम चुनकर आए हैं. हमें सदन में बोलने दिया जाए. प्रधानमंत्री सदन में आएं और चर्चा में हिस्सा लें. बाद में जनता फैसला कर लेगी, कौन सच बोल रहा है.
कांग्रेस बनी कमीशन एजेंट: जगदंबिका पाल
लोकसभा में आज तक के नोट बदलने के स्टिंग पर जमकर हंगामा हुआ. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज तक का नाम लेकर कांग्रेस, एसपी और बीएसपी पर निशाना साधा. अनंत कुमार ने कहा कि विपक्ष सरकार का प्लान फेल करने में जुटा है. वहीं जगदंबिका पाल ने कहा कि कांग्रेस कमीशन एजेंट बन गई है. कांग्रेस जिसने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था, अब काले धन को सफेद करने में लग गई है. कांग्रेस मुख्यालय अंडरग्राउंड बैंक बन गया है.
स्टिंग पर जानकारी लेगी सरकार
विपक्षी दल जहां नोटबंदी के मामले पर सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं वहीं पुराने नोटों को बदलने के विपक्षी दलों के नेताओं के खेल पर आज तक काे स्टिंग ऑपरेशन ने सरकार को विपक्ष को घेरने का नया हथियार दे दिया है. वेंकैया नायडू ने इस मसले पर कहा कि रिजिजू ने कर्मचारियों को जो वेतन नहीं मिल रहा था, उसकी सिफारिश की थी. उस समय कांग्रेस का शासन था. कांग्रेस को भी ये पता नहीं है.
नायडू ने किया रिजिजू का बचाव
हालांकि, विपक्ष अरुणाचल में हाइड्रो परियोजना में कथित घोटाले में केंद्रीय मंत्री रिजिजू का नाम आने के बाद सरकार को फिर से घेरने में लगा हुआ है. संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने इस मसले पर कहा कि रिजिजू ने कर्मचारियों को जो वेतन नहीं मिल रहा था, उसकी सिफारिश की थी. उस समय कांग्रेस का शासन था. कांग्रेस को भी ये पता नहीं है.
अरुणाचल प्रदेश की एक पनबिजली परियोजना में 450 करोड़ रूपए का कथित घोटाला होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने राज्यसभा में हंगामा किया और गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के इस्तीफे की मांग की. हंगामे के कारण सदन की बैठक 12 बजकर करीब पांच मिनट पर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
इससे पहले शून्यकाल में विपक्ष के प्रस्ताव पर सदन ने नि:शक्त व्यक्ति अधिकार विधेयक 2014 को संक्षिप्त चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित करने की प्रक्रिया शुरू की. पूरे शून्यकाल में सदन में इस विधेयक को पारित करने की प्रक्रिया चलती रही क्योंकि इसमें सरकार और विपक्ष की ओर से कई संशोधन लाए गए थे.
स्टिंग पर बीएसपी ने की कार्रवाई
बीएसपी ने आज तक के स्टिंग पर कार्रवाई करते हुए आरोपी नेता को पार्टी से निकाल दिया है. आज तक के स्टिंग में बीएसपी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव को कमीशन लेकर पुराने नोट बदलते दिखाया गया था.
रिजिजू दे सकते हैं बयान
इस बीच, हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर आरोपों से घिरे केंद्रीय मंत्री रिजिजू संसद में बयान दे सकते हैं. रिजिजू के करीबी सूत्रों के अनुसार तमाम दस्तावेजों के साथ रिजिजू संसद में विपक्ष के हमलों के बीच मामले पर अपना पक्ष रखने की तैयारी में हैं.
पीएम ने की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक
इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री ने टॉप मंत्रियों के साथ संसद में सरकार की रणनीति पर बैठक की. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर शामिल हुए.
Delhi: PM Narendra Modi present in Lok Sabha pic.twitter.com/xtXyBu2O0A
— ANI (@ANI_news) 14 December 2016
राहुल का सरकार पर निशाना
रिजिजू के इस्तीफे की मांपर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद में बोलने के लिए आया हूं. देखिए वे मुझे बोलने देते हैं कि नहीं?
संसद का शीतकालीन सत्र नोटबंदी और प्रधानमंत्री के बयान को लेकर हंगामे के बीच अंतिम दिनों में पहुंच गया है. सत्र के आखिरी तीन दिनों के लिए सरकार और विपक्ष ने अपनी-अपनी रणनीति बनाई है. संसद का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर तक चलेगा. केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि संसद की कार्यवाही के आखिरी तीन दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. इस बीच विपक्षी दलों ने बैठक कर संसद में अपनी रणनीति को लेकर चर्चा की.
बीजेपी-कांग्रेस ने व्हिप जारी किया
संसद के आखिरी तीन दिनों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के लिए अगले तीन दिनों के लिए यह व्हिप है. सरकार के रुख को देखते हुए कांग्रेस ने भी राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों के लिए अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है.
विपक्षी नेताओं की हुई बैठक
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई. संसद में विपक्षी दलों ने अपनी रणनीति को लेकर इस बैठक में चर्चा की.
नोटबंदी को लेकर गतिरोध जारी
सदन के बाहर भी नोटबंदी के मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच शीतयुद्ध जारी है. जहां एक सभा में पीएम मोदी कहा चुके हैं कि उन्हें विपक्ष सदन में अपनी बात नहीं रखने दे रहा वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम को सदन में आकर सांसदों के सवाल का जवाब देना चाहिए. बाहर सभाओं में जवाब देने से कुछ नहीं होगा.
पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा
संसद का सत्र शुरू होने के बाद से ही विपक्ष मांग कर रहा है कि पीएम मोदी नोटबंदी को लेकर संसद में बयान दें. संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर को शुरू हुआ था. इसके बाद से नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार गतिरोध जारी है. सरकार का कहना है कि वे नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार हैं और विपक्ष ही गोलपोस्ट बदल रहा है.